RGHS स्वास्थ्य योजना के लाभ और इससे जुड़ी मिथ्या व इसमें किया गया नवीन संशोधन

Rajasthan Government Health Scheme (RGHS)

राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2021 में राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना में 14 श्रेणियों में शामिल सभी सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी, पूर्व अधिकारी,मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक आदि योजना के लाभार्थी होंगे। अगर पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो दोनों को राजस्थान स्वास्थ्य योजना 2021 का लाभ अलग-अलग मिलेगा। योजना के तहत आरजीएचएस ई-कार्ड जारी किया जायेगा। योजना के सभी आवेदक लाभार्थियों को ई-वॉलेट मिलेगा। लाभार्थी का अर्थ उस व्यक्ति से होगा जो आरजीएचएस के तहत कवरेज के लिए पात्र है और लाभ के लिए वैध आरजीएचएस कार्ड रखता है।लाभार्थी को यह लाभ कैशलेस आधार पर मिलेगा।

योजना के तहत कैशलेस सुविधा अर्थात योजना के अनुसार पैनल में शामिल अस्पताल में किए गए उपचार के संबंध में सीधे अस्पताल को उपचार लागत का भुगतान करने की सुविधा का लाभ मिलेगा।

इस योजना के तहत आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी प्रणाली के तहत उपचार का लाभ मिलेगा।

RGHS संबंधित आदेश यहां से प्राप्त करें है ->    Click Here
  • खुशियों से खिल उठे चेहरे,वृद्ध पेंशनर्स के दिन हुए सुनहरे

✅ वृद्ध पेंशनर्स को राहत देते हुए आरजीएचएस के अन्तर्गत अब Vitamins, Minerals एवं Anti-oxidants की दवाएं भी मिलेंगी।

  • बढ़ी राहत की सीमा!! आरजीएचएस कार्डधारक कार्मिकों एवं पेंशनरों को राज्य सरकार का तोहफा।

✅ आउटडोर चिकित्सा सुविधा व्यय की प्रतिवर्ष सीमा 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये की गई।

RGHS से संबंधित हॉस्पिटल की सूची यहां से प्राप्त करें -> Click Here

  • राजस्थान बजट 2024-25 में आरजीएचएस लाभार्थियों को मिली बड़ी राहत।

✅ CGHS की तर्ज पर RGHS के अन्तर्गत मेडिकल लाभ की सुविधा हेतु महिला एवं पुरूष कार्मिक अपने माता-पिता अथवा सास-ससुर में से किसी एक का विकल्प का चुनाव कर सकेंगे।

 

  • विशेष परिस्थिति में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के लिए गंभीर बीमारियों से जंग,RGHS के संग

✅ विषम परिस्थितियों में काम करने वाले सफाई कर्मचारी को मिलेगी राहत।

✅ फेंफड़े, किडनी और त्वचा आदि से सम्बन्धित बीमारियों के इलाज के लिए आरजीएचएस के तहत निःशुल्क विशेष पैकेज दिए जाएंगे।

  • स्वायत्तशासी संस्थाओं/बोर्ड/निगम/विश्वविद्यालय आदि के RGHS कार्ड धारक पेंशनरों के लिए

RGHS मासिक कटौती का विवरण यहां देखें -> Click Here

  • RGHS कॉन्टेक्ट App से मिलती है ये 5 विशेष सुविधाएं

  • RGHS की स्वास्थ्य सुविधाओं का बढ़ाया गया दायरा

 

  • दिनांक 01.01.2004 के बाद नियुक्त कार्मिक को RGHS योजना में क्या लाभ मिलेगा ?

  • RGHS योजना की सुविधा प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या – क्या होने चाहिए ?

  • RGHS योजना के अंतर्गत कैशलैस दवाईयां कहां मिलेगी ?

  • RGHS से संबंधित समस्या आ रही हो तो पूरी  जानकारी कहां से प्राप्त करें ?

  • RGHS कार्ड में परिवर्तन कैसे करें ?

  • RGHS CARD के दुरूपयोग से कैसे बचें ?

  • क्या RGHS के अंतर्गत अंग प्रत्यारोपण भी करवाना सम्भव है ?

  • क्या RGHS की कैशलैस सुविधा प्राप्त करने के लिए जन आधार से मोबाइल नंबर जुड़े होना आवश्यक है ?

  • एक अविवाहित सेवारत महिला कार्मिक को RGHS योजना का लाभ कैसे मिलेगा ?

  • क्या लाभार्थी RGHS कार्ड में आश्रितों के नाम जोड़ या घटा सकते हैं ?

  • कोई कार्मिक अवैतनिक अवकाश पर होने पर अपनी RGHS मासिक कटौती कैसे करवा सकता है ?

  • क्या RGHS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात परिवार के सदस्यों के विवरण में परिवर्तन किया जा सकता है ?

  • क्या पिता के RGHS कार्ड से बेटी का इलाज हक सकता है ?

  • पति और पत्नी दोनों राजकीय कर्मचारी है और दोनों अलग – अलग केटेगरी में पोस्टेड हैं तो माता- पिता को RGHS का लाभ किस केटेगरी में मिलेगा ?

  • क्या RGHS के अंतर्गत छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कवर किया जा सकता है ?

  • क्या RGHS के अंतर्गत होम्योपैथी चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं ?

  • क्या RGHS के अंतर्गत अनुमोदित हॉस्पिटल्स में सामान्य या सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा है ?

  • क्या RGHS सुविधा का लाभ लेने के लिए RMP डॉक्टर की पर्ची से मान्य है ?

  • RGHS में कौन हो सकते हैं शामिल और ले सकते हैं लाभ ?

  • RGHS पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के पश्चात कार्ड कैसे प्राप्त करें ?

  • RGHS से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता कहां से प्राप्त करें ?

  • क्या RGHS लाभार्थी OPD और IPD की लिमिट ट्रैक कर सकते हैं ?

  • मेरे पति सेवारत कर्मचारी हैं क्या मैं उनके कार्ड से मेरे भाई का ईलाज करवा सकती हूं ?

 

  • आरजीएचएस हेल्पडेस्क / हेल्पलाइन :-

सेवारत कर्मचारी के लिए सहायता:

helpd.serving.rghs@rajasthan.gov.in

पेंशनभोगियों के लिए सहायता:

helpd.pensioner.rghs@rajasthan.gov.in

सामान्य सहायता:

helpdesk.rghs@rajasthan.gov.in

आरजीएचएस हेल्पलाइन नंबर: 181

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!