राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे अभ्यर्थी

REET 2024 Application Form :-

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(reet 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है,15 जनवरी 2025 से पहले करना होगा आवेदन ।

रीट (reet) एक राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी और अपर प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह परीक्षा दो लेवल में होती हैं, लेवल- 1 में कक्षा 1 से 5 तक ही बच्चों को पढ़ाया जा सकता हैं, जबकि कक्षा 6 से 8 तक पढ़ना चाहते है तो लेवल- 2 के लिए आवेदन कर सकते है। ।

राजस्थान में युवाओं के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है। राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1 एवं लेवल- 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है। इस भर्ती परीक्षा का पेपर 27 फरवरी 2025 को आयोजित किया जायेगा। वहीं 19 फरवरी 2025 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे।

इच्छुक उम्मीदवार विभागीय पोर्टल reet2024.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विभाग के अनुसार एक से अधिक पदों के लिए योग्यता और पात्रता होने पर अभ्यर्थी को प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा।

reet 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता:-

REET 2024(LEVEL-1)

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का कक्षा 12वीं या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होने के साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन/ बीएलएड/ शिक्षा (विशेष शिक्षा) में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना आवश्यक है वहीं लेवल-1 पात्रता परीक्षा पास भी होना चाहिए।

REET 2024(LEVEL-2)

वहीं लेवल 2 परीक्षा के लिए उम्मीदवार ने स्नातक डिग्री / मास्टर डिग्री के साथ बीएड/ 10+2 के साथ चार वर्षीय B.El.Ed / B.A.Ed / B.SC.Ed आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इन सबके साथ उम्मीदवार ने लेवल- 2 पात्रता परीक्षा पास की हो।

आवेदन प्रक्रिया(Application Process)-

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(reet- 2024) का आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है, क्योंकि नियमनुसार अन्य किसी भी माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित फीस जमा करनी होगी। नहीं तो बिना फीस के भरे गए आवेदन स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म स्वयं ही नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके भर सकते हैं।

 

आवेदन शुल्क –

उम्मीदवार अगर एक ही पेपर के लिए आवेदन करता है तब उसको आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का पेमेंट करना होगा। उम्मीदवार अगर दोनों ही परीक्षा के लिए आवेदन करता है तब उसको 750 रुपये का पेमेंट जमा करना होगा।

ऐसे करें आवेदन:- 

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व Asked Question” Option से महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, “Vigyapti For REET 2024” Option से विस्तृत विज्ञप्ति एवं “Syllabus (L-1 & 2)” Option से विस्तृत पाठ्यक्रम डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें।
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर पर जाए।अब उम्मीदवार एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर मांगी गई सही सही जानकारी दर्ज करें।
  • आवेदन प्रक्रिया के दौरान शुल्क का भी भुगतान किया जाएगा।
  • उसके बाद “Generate Challan” Option पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी Fill कर Challan Generate कर “Pay Fees” Option पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी Fill कर “Challan Number” की Receipt Generate करें।
  • आवेदन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

रीट 2024 : अपने स्तर पर आवेदन में संशोधन नहीं कर सकेंगे अभ्यर्थी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बोर्ड प्रशासन ने अभ्यर्थियों के लिए गाइड लाइन भी जारी की है। इसके तहत अभ्यर्थी एक बार फार्म भरने के बाद अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह पूरी तरह जांच परख कर ही ऑनलाइन आवेदन करें।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क जमा करा कर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद ही आवेदन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। रीट परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं। अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लेवल I और II के लिए 550 रुपए परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। दोनों लेवल के लिए आवेदन करने पर 750 रुपए शुल्क चुकाना होगा। बोर्ड प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि पूरी तरह सोच समझकर और जांच कर ही ऑनलाइन आवेदन करें। एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन नहीं किया जा सकेगा। अभ्यर्थी यह तय कर लें कि उन्होंने जो भी जानकारियां फीड की है, वह पूरी तरह सही, सुस्पष्ट और रिकॉर्ड के अनुरूप हो।

अभ्यर्थी के फीड करते ही सारा डाटा बोर्ड के सर्वर पर सेव हो जाएगा। उसमें अभ्यर्थी के स्तर पर बदलाव नहीं किया जा सकेगा। बोर्ड सचिव शर्मा का कहना है कि परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में होगी। प्राथमिक स्तर (लेवल I) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल II) की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होंगी। प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। दूसरी पारी में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। परीक्षा सभी जिला मुख्यालय पर होगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

जैसा फोटो वैसा दिखने पर ही मिलेगा REET-2024 एग्जाम में प्रवेश – 

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाली रीट-2024 के लिए आवेदन शुरू हो गए, लेकिन आवेदन भरने के लिए कैंडिडेट्स को पूरी सावधानी बरतनी होगी। आवेदन फार्म में लेटेस्ट फोटो का उपयोग करना होगा।
  • बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ठ है कि जैसा फोटो लगाया गया है, वैसा ही दिखने पर एग्जाम सेन्टर में प्रवेश दिया जाएगा।
  • आवेदन पत्र में अपलोड किए जाने वाला पासपोर्ट साईज फोटो आवेदन भरने की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं हो।
  • अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में जैसा फोटो (दाढ़ी में क्लीन शेव) लगाया गया है, परीक्षा हॉल में वैसी ही स्थिति में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
  • यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है तो चश्मा लगाकर फोटो खिंचवाना होगा।
  • काले चश्मे के साथ खिंचा हुआ फोटो मान्य नहीं होगा।

REET 2024: रीट एग्जाम के सिलेबस में होने वाले 5 बदलाव

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET 2024 यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का सिलेबस जारी कर दिया है। नई शिक्षा नीति को देखते हुए इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं, यहां अभ्यर्थियों को इन 5 प्वाइंट्स को जानना बेहद आवश्यक हैं,जो विभाग ने नई शिक्षा नीति के तहत किए हैं ।

1. reet 2024 के नए सिलेबस में लेवल वन के प्रथम पेपर बाल विकास एवं शिक्षण विधियां में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के टॉपिक शामिल किए गए हैं। जो नए टॉपिक्स शामिल किए गए हैं, उनमें प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, स्कूलों में कोर्स एवं शिक्षण शास्त्र, शिक्षक, सममूलक एवं समावेशी शिक्षा और स्कूल शिक्षा के लिए मानक निर्धारण एवं प्रत्यापन शामिल हैं। सिलेबस में लेवल- 1 में सबसे नीचे आप इन्हें देख सकते हैं। पहले ये परीक्षा में नहीं आते थे।

2.पहले पेपर में ही राजस्थान की समसामयिक बाल कल्याणकारी शैक्षिक योजनाएं टॉपिक नया जुड़ा है। हिंदी भाषा 1 व 2 में राजस्थानी भाषा एवं बोलियों का सामान्य परिचय शामिल किया गया है। यानी आपको राजस्थान के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। खासकर यहां बोली जाने वाली भाषाओं और बोलियों के बारे में अच्छे से पढ़कर जाएं।

3.उर्दू में भी एक नया टॉपिक जोड़ा गया है। गणित विषय में वैदिक गणित का टॉपिक शामिल हुआ है। पर्यावरण अध्ययन में राजस्थान का सामान्य ज्ञान भी पूछा जाएगा। इसलिए राजस्थान का भौगोलिक, इतिहास, राजनैतिक आदि सभी जानकारी अच्छे से अपडेट कर लें।

4.रीट 2024 के नए सिलेबस में लेवल- 2 में भी कई टॉपिक्स में बदलाव किए गए हैं। खासकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार इसमें कई टॉपिक्स को जोड़ा गया है। इसमें प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान स्कूलों में कोर्स एवं शिक्षण शास्त्र, शिक्षक, सममूलक एवं समावेशी शिक्षा और स्कूल शिक्षा के लिए मानक निर्धारण एवं प्रत्यापन के नए टॉपिक बढ़ाए गए हैं।

5. इसके अलावा आपको विकल्प वाले ऑप्शन के बारे में भी अच्छे से जान लेना चाहिए। इस बार ओएमआर शीट में भी बदलाव किए गएहैं। अब उम्मीदवारों को चार ऑप्शन की जगह पांच ऑप्शन दिएजाएंगे। अगर आपको सवाल का जवाब नहीं पता है तो आपको 5वें विकल्प पर क्लिक करना होगा, वरना नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

REET पाठ्यक्रम परिवर्तन सूचना – 

लेवल – 1 : कुछ नए टॉपिक जोड़े गए हैं

A- मनोविज्ञान

1- NEP 2020

2- बाल कल्याणकारी योजनाएँ

B- हिंदी भाषा -1 व 2

1-राजस्थानी भाषा व बोलियो का परिचय

C- राजस्थान का सामान्य ज्ञान

लेवल – 2 : कुछ नए टॉपिक जोड़े गए हैं

A- मनोविज्ञान

1- NEP 2020

2- बाल कल्याणकारी योजनाएँ

B- हिंदी भाषा -1

1-राजस्थानी भाषा व बोलियो का परिचय

C- हिंदी भाषा –2

1-राजस्थानी साहित्य एवं साहित्यकार

C—- संस्कृत

1- राजस्थानस्य संस्कृत साहित्यकाराणां योगदान

लेवल – 2 गणित : कुछ नए टॉपिक जोड़े गए हैं

* स्तभ लेखाचित्र

* आयत लेखाचित्र

* वृतीय लेखाचित्र

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम (Detailed Syllabus) :-

REET-2024 Detailed Syllabus

क्र.सं. REET-2024 Syllabus
1 Level-1 Detailed Syllabus Download Pdf
2 Level-2 Detailed Syllabus Download Pdf

>>>>> REET 2024 : यह भी जानना जरूरी है –

चार की जगह पांच ऑप्शन, हर सवाल का देना होगा जवाब –

  • इस बार अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। हर सवाल का जवाब देना होगा। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा।
  • ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

दो पारी में होगा एग्जाम – 

  • दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम में होगा। पहली पारी में एग्जाम सुबह दस बजे से साढे़ 12 बजे तक होगा और दूसरी पारी में एग्जाम ढाई बजे से पांच बजे तक होगा।

डबल लॉक में रहेगे पेपर – 

  • परीक्षा के पेपर सेंटर के नजदीक ट्रेजरी में सुरक्षा गार्ड की मौजूद में डबल लॉक में रखे जाएंगे। जहां ट्रेजरी नहीं, वहां पर अस्थाई ट्रेजरी बनाई जाएगी।
  • परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर ही होगा। जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन होगा

REET-2024 विज्ञप्ति की Pdf यहां से Downlaod करें-> Downlaod Here 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!