4 दिसंबर को होगी परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 परीक्षा:सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चे होंगे शामिल

राजकीय  और निजी स्कूलों के कक्षा 3,6 व  कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों की दक्षता और कमियां जानने के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024(PRS) परीक्षा का आयोजन 04 दिसंबर को किया जाएगा। राज्य शिक्षा केन्द्र से निर्देश जारी होने के साथ ही जिले के समस्त स्कूलों में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व इन स्कूलों के नाम जारी किए जाएंगे । इस लिहाज से इस बार और अधिक तैयारियां व प्रयास बच्चों को लेकर किए गए हैं।

अभी शिक्षकों व विद्यार्थियों के मन में PARAKH-2024 को लेकर कई सारे प्रश्न हैं,जिनका आज समाधान लेकर आये हैं ।

चुनिंदा स्कूलों में होगा सर्वे :-

यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। हालांकि इसमें देशभर के चुनिंदा विभिन्न केंद्रीय, सरकारी व अर्द्ध सरकारी, सरकार द्वारा वित्त पोषित और निजी स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। इस सर्वेक्षण को लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से एक सर्कुलर जारी किया जा चुका है। इस सर्कुलर में सभी स्कूलों को सर्वेक्षण से संबंधित सभी तरह की जानकारियां दी गई है।

अध्यापकों को भी किया गया शामिल :-

इस सर्वेक्षण में एक ओर जहां स्कूली बच्चों को शामिल किया गया है।वहीं, चुनिंदा स्कूलों व चुनिंदा कक्षाओं के अध्यापकों  को भी अध्यापकों  के प्रश्न और शिक्षण संस्थान के मुखिया को स्कूल से संबंधित प्रश्न के  उत्तर देने होंगे। इस दौरान ऑब्जर्वर और इन्वेस्टिगेटर की टीम स्कूल में औचक निरीक्षण कर इस सर्वेक्षण का सुपरविजन करेंगे। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार सर्वे के लिए सिर्फ ब्लू या ब्लैक बॉल पॉइंट पेन का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। सभी तरह के सर्वे मटेरियल, ओएमआर शीट, क्वेश्चन बुकलेट सर्वे पूरा होने के बाद इन्वेस्टिगेटर और ऑब्जर्वर को वापस करना होगा।

समय पर हल करने पड़ेंग इतने प्रश्न :-

  • जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार सर्वे में ग्रेड 3 में शिक्षार्थियों का मूल्यांकन मूलभूत चरण दक्षताओं में किया जाएगा और मूल्यांकन का समय 90 मिनट होगा।
  • ग्रेड 6 के शिक्षार्थियों का मूल्यांकन भाषा, गणित, हमारे आसपास की दुनिया (TWAU) में किया जाएगा और मूल्यांकन का समय 90 मिनट होगा।
  • कक्षा 9 में शिक्षार्थियों का मूल्यांकन भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में किया जाएगा और उनके लिए मूल्यांकन का समय 120 मिनट होगा।

विशेष बच्चों के लिए आधा घंटे का समय और :-

  • सर्कुलर के अनुसार जिन स्कूलों में विशेष जरूर वाले बच्चे पढ़ते हैं, वहां पर बच्चों को इस सर्वेक्षण के दौरान अतिरिक्त 30 मिनट देने के लिए भी कहा गया है।

सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि इस नेशनल लेवल स्टडी और डिस्ट्रिक्ट लेवल रिपोर्टिंग के दौरान किसी भी स्कूल का दूसरे स्कूल से तुलनात्मक स्कोरिंग या रैंक तैयार नहीं की जाएगी।

प्रशिक्षु शिक्षक बनेंगे फील्ड इन्वेस्टिगेटर :-

फील्ड इन्वेस्टिगेटर का चयन डाइट प्राचार्य करेंगे। एक कक्षा के लिए एक फील्ड इन्वेस्टिगेटर होगा। फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स के रूप में डाइट में अध्यनरत डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा। जरूरत पडऩे पर बीएड एवं एमएड के प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके बावजूद यदि कमी पड़ती है तो राजकीय  कॉलेज के विद्यार्थी, निजी  प्रशिक्षण संस्थाओं के डीएलएड, बीएड, एमएड प्रशिक्षणार्थियों को ले सकते हैं, लेकिन यह शिक्षक नहीं होने चाहिए।

यह सर्वे केवल एक जिला या प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक साथ प्रत्येक तीन वर्ष में किया जाता है। कक्षा 03 से नवमीं तक के बच्चों की दक्षता और कमियां जानकर उनके आधार पर नीतियां व रणनीति तैयार की जाती है।

परीक्षा में रिजल्ट खराब रहा तो कार्रवाई के प्रावधान :-

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निदेशक ने भी यह स्पष्ट किया है कि अगर किसी स्कूल व जिले का रिजल्ट खराब आया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी और डाइट प्राचार्य पर डाली गई है। इस मामले को लेकर डाइट की ओर से 100 क्लास बनाए गए हैं। किसी स्कूल में नामांकन कम होने पर भी बालकों की संख्या कम या अधिक हो सकती है।

NCERT के अनुसार :-

शिक्षा के गतिशील परिदृश्य में, विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए छात्र के प्रदर्शन को समझना महत्वपूर्ण है। 2001 के बाद से, एनसीईआरटी द्वारा किए गए राष्ट्रव्यापी उपलब्धि सर्वेक्षणों ने भारत की स्कूली शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान की है। अब, जैसा कि हम योग्यता-आधारित शिक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए शिक्षा के एक नए युग में कदम रखते हैं, PARAKH राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र-PARAH के तहत नेतृत्व करने के लिए तैयार है। यह बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय सर्वेक्षण विशेष रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 में उल्लिखित महत्वाकांक्षी उद्देश्यों के साथ विशेष रूप से गठबंधन किए गए बुनियादी, प्रारंभिक और मध्य चरणों में शिक्षार्थियों की प्रगति का व्यापक मूल्यांकन करेगा।

4 दिसंबर 2024 के लिए निर्धारित, यह ऐतिहासिक सर्वेक्षण 75,565 अद्वितीय स्कूलों को शामिल करेगा, जो ग्रेड 3, ग्रेड 6 और ग्रेड 9 में 22,94,377 से अधिक छात्रों तक पहुंचेगा। भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और हमारे आसपास की दुनिया जैसे महत्वपूर्ण विषयों में दक्षताओं का सावधानीपूर्वक आकलन करके, हम अपने शिक्षार्थियों की शैक्षिक यात्रा में व्यापक अंतर्दृष्टि प्रदान करना चाहते हैं। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) द्वारा रखी गई नींव पर निर्माण, पराख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 को प्रत्येक जिले में शिक्षा प्रणाली के समग्र स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्कूलों को व्यापक संस्थाओं के रूप में मूल्यांकन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त, केंद्र सरकार और निजी मान्यता प्राप्त संस्थान समान रूप से शामिल हैं।

यह अभिनव ओएमआर(OMR) तकनीक के साथ एक पेपर-आधारित दृष्टिकोण का उपयोग करता है, जो एक मजबूत मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करता है। यह पहल सिर्फ एक आकलन नहीं है; यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप शैक्षिक सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए आधारशिला है। समृद्ध डेटा और अंतर्दृष्टि एकत्र करके, हम भारत में प्रत्येक बच्चे के लिए एक उज्जवल, अधिक न्यायसंगत शैक्षिक भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

PARAKH Rashtriya Sarvekshan 2024 क्यों मायने रखता है ?
जैसे-जैसे हम एक उज्ज्वल शैक्षिक भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं, PARAKH राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों को पूरा करता है।

योग्यता-आधारित-आधारित मूल्यांकन:-

न केवल व्यक्तिगत छात्रों बल्कि पूरे स्कूलों का आकलन करके, हम मंच-विशिष्ट दक्षताओं के संबंध में हमारी शैक्षिक प्रणालियों की ताकत और कमजोरियों में अंतर्दृष्टि प्राप्त करते हैं। यह लक्षित सुधारों की अनुमति देता है जो सभी छात्रों को लाभान्वित करते हैं।
डेटा-संचालित नीति निर्माण:-

इस व्यापक सर्वेक्षण से प्राप्त अंतर्दृष्टि शैक्षिक नीतियों और सुधारों को आकार देने में अमूल्य होगी, यह सुनिश्चित करते हुए कि वे वास्तविक दुनिया के डेटा पर आधारित हैं।

NEP 2020 के साथ संरेखण:-

यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सिद्धांतों का प्रतीक है, जो भारत में शिक्षा के लिये एक समावेशी, न्यायसंगत और समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है।

शिक्षकों का सशक्तिकरण:-

डेटा-संचालित अंतर्दृष्टि के साथ, शिक्षक और प्रशासक अपनी शैक्षणिक प्रथाओं को बढ़ाने और अपने छात्रों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित होंगे।

सर्वेक्षण विवरण: क्या मूल्यांकन किया जाएगा ?

  • PARAKH राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 में, ग्रेड 3, ग्रेड 6 और ग्रेड 9 के छात्रों का मूल्यांकन विभिन्न विषयों और योग्यता क्षेत्रों में किया जाएगा
  • ग्रेड 3 में शिक्षार्थियों का मूल्यांकन मूलभूत चरण दक्षताओं में किया जाएगा और मूल्यांकन का समय 90 मिनट होगा
  • ग्रेड 6 के शिक्षार्थियों का मूल्यांकन भाषा, गणित, हमारे आसपास की दुनिया (TWAU) में किया जाएगा और मूल्यांकन का समय 90 मिनट होगा
  • कक्षा 9 में, शिक्षार्थियों का मूल्यांकन भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में किया जाएगा और उनके लिए मूल्यांकन का समय 120 मिनट होगा।

अभिनव पद्धति और अंतर्राष्ट्रीय मानक :-

PARAKH Rashtriya Sarvekshan 2024 पेपर-आधारित आकलन और OMR तकनीक के संयोजन को नियोजित करता है, जो सटीक और कुशल डेटा संग्रह के लिए पारंपरिक और उन्नत दोनों तरीकों को सुनिश्चित करता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त तकनीकी मानकों का पालन करके, PARAKH उच्च गुणवत्ता वाले डेटा को सुनिश्चित करता है जो शिक्षा प्रणाली में सार्थक सुधार ला सकता है।

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (PRS)-2024 के अन्तर्गत साप्ताहिक अभ्यास प्रश्न पत्र निचे दिए गये लिंक पर उपलब्ध है जहाँ से आप सीधे ही विभागीय साईट से कक्षा 3,6 व कक्षा 9 के लिए अभ्यास प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं ।

इसके आलावा वेबसाइट की तरफ से आपके सहयोग हेतु ओएमआर शीट भी उपलब्ध करवा दी गयी हैं-

  • परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (PRS) -2024 हेतु अभ्यास प्रश्न पत्र -> Download Here
  • परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (PRS) -2024 कक्षा 3  हेतु प्रश्न बैंक  -> Download Here
  • परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (PRS) -2024 कक्षा 6 हेतु प्रश्न बैंक  -> Download Here
  • परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (PRS) -2024 कक्षा 9 हेतु प्रश्न बैंक  -> Download Here
  • परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (PRS) -2024 हेतु OMR शीट  -> Download Here

 

 

 

18 thoughts on “4 दिसंबर को होगी परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 परीक्षा:सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चे होंगे शामिल

  1. Thanks a lot for sharing this with all of us you really know what you are talking about! Bookmarked. Kindly also visit my web. We could have a link exchange agreement between us!

  2. I know this if off topic but I’m looking into starting my own blog and was curious what all is needed to get set up?
    I’m assuming having a blog like yours would cost a pretty penny?
    I’m not very internet savvy so I’m not 100% positive. Any suggestions or advice would be greatly appreciated.
    Many thanks

  3. Great read! Looking forward to more posts like this. Such a helpful article, thanks for posting! Excellent post with lots of actionable advice! Excellent post with lots of actionable advice! I appreciate the detailed information shared here. Your perspective on this topic is refreshing!

  4. Thanks for any other wonderful article. Where else may anyone get that type of info in such a perfect means of writing?
    I have a presentation next week, and I’m at the look for such information.

  5. Its like you read my mind! You seem to know so much about
    this, like you wrote the book in it or something. I think that you can do
    with a few pics to drive the message home a bit, but instead of
    that, this is great blog. A great read. I will definitely be back.

  6. I’m truly enjoying the design and layout of your blog. It’s
    a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here
    and visit more often. Did you hire out a developer to create your theme?
    Excellent work!

  7. Thank you for some other wonderful post. The place else may just anybody get that kind of info in such a perfect approach of writing?
    I have a presentation next week, and I’m on the look
    for such info.

  8. Excellent goods from you, man. I have take into account your stuff previous to and you’re just extremely great.
    I actually like what you have bought here, really like what you are stating and the way in which through which you are
    saying it. You are making it enjoyable and
    you still care for to stay it wise. I cant wait to learn far more from you.
    This is really a great site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!