प्रदेश के 90 हजार छात्रों को सर्जरी की जरूरत, शिक्षा और चिकित्सा विभाग मिलकर कराएगा उपचार

प्रदेश के सरकारी सकूलों में पढ़ने वाले छात्रों के सर्वागिण विकास को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने माह अगस्त-सितंबर 2024 में पैपरलैस डिजीटल स्वास्थ्य सर्वे (Digital Survey) कराया गया। इस डिजीटल पैपरलैस ऐप-आधारित “शाला स्वास्थ्य परीक्षण” कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों का हैल्थ सर्वे किया जाकर चिकित्सकीय आवश्यकताओं वाले विद्यार्थियों की पहचान की गई। जिसमें सरकारी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों का हैल्थ सर्वे कर ऐसे छात्रों की पहचान की गई जिन्हें मेडिकल नीड्स है। इस डिजीटल सर्वे से मिले आंकड़ों के अनुसार करीब 90 हजार छात्रों में हृदय की स्थिति, कटे होंठ, क्लब्स पैर जैसी समस्याएं सामने आई है। सर्जिकल आवश्यकता वाले इन छात्रों का डेटा स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करवा दिया गया है ।

पैपरलैस डिजीटल स्वास्थ्य सर्वे (Digital Survey) में क्या प्राप्त हुई रिपोर्ट ?

इस कार्यक्रम के तहत लगभग 75 लाख विद्यार्थियों का स्वास्थ्य और स्वच्छता स्थितियों से संबंधित 70 विभिन्न प्रश्नों पर सर्वेक्षण किया गया। इस अभ्यास के दौरान विद्यार्थियों के प्रमुख लक्षणों, पोषण संबंधी कमियों, शारीरिक मापदंडों और भावनात्मक मुद्दों सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं की सूचना संकलित की गई है।

इस डिजीटल सर्वे में एकत्रित आंकड़ों में से लगभग 90 हजार संभावित सर्जिकल(Surgical) हस्तक्षेप सामने आये हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है, जैसे हृदय की स्थिति, कटे होंठ, क्लब्ड पैर आदि। उक्त सर्जिकल आवश्यकताओं वाले विद्यार्थियों का डेटा स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करवा दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत अब चिकित्सीय सहायता के लिए प्रथम चरण में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग के समन्वय से सर्जरी की आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की कार्ययोजना बनाकर त्वरित रूप से क्रियान्वयन किया जाना है। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिह्नित छात्रों की सर्जरी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) एवं आयुष्मान भारत अभियान की टीम के जरिए करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे ।

अतः उपरोक्त सर्जरी की आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए निम्न कार्ययोजना के अनुसार कार्य किया जाना है :-

  •  ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिन्हित विद्यार्थियों की सर्जरी RBSK की टीम के माध्यम से करवाया जाना/प्लान किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
  • जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तत्वाधान में ब्लॉक स्तर से जिले पर भेजे गए चिन्हित विद्यार्थियों की सर्जरी कराई जायेगी तथा समस्त जिले में उपलब्ध चिकित्सालय में कराकर सम्पन्न करायेंगे। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी का दायित्व होगा कि वे जिले से बाहर / अथवा विशेष चिकित्सा, जो जिले में उपलब्ध नहीं है, को राज्य स्तर पर आवश्यक हस्तक्षेप के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर संबद्ध अस्पतालों (निजी/सरकारी) में प्रेषित कर आवश्यक सर्जरी करायेंगे।
  • यदि किसी विद्यार्थी का परिवार RBSK के अन्तर्गत पात्र नहीं है, तो स्थानीय स्तर पर यह सुनिश्चित किया जावे कि संबंधित विद्यार्थी के परिवार को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जोड़कर योजनाबद्ध तरीके से लाभ उपलब्ध कराया जाये।
  • इस कार्ययोजना के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग पाक्षिक रूप से जिला कलक्टर द्वारा की जायेगी।

वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक स्तर से जिले पर भेजे गए चिह्नित विद्यार्थियों की सर्जरी जिला अस्पतालों में कराएंगे और जो सर्जरी जिला अस्पताल स्तर पर उपलब्ध न हो उसे राज्य स्तर पर करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यदि किसी छात्र का परिवार RBSK के अन्तर्गत पात्र नहीं है, तो उन्हें आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जोड़कर योजनाबद्ध तरीके से लाभ पहुंचाया जाएगा। इस कार्ययोजना के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग हर 15 दिन में जिला कलेक्टर करेंगे।

उक्त कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना है, जिसके अन्तर्गत सर्जरी की आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की सूची के अनुसार (शाला स्वास्थ्य परीक्षण एप्प पर उपलब्ध) सर्जिकल हस्तक्षेपों के त्वरित निदान की कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए दोनों विभागों के ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए वांछित सूचना संलग्न 02 प्रपत्रों में तैयार की जानी है।

ये आवश्यक दो प्रपत्र निम्न हैं :-

  1. सर्जिकल स्वास्थ्य प्रपत्र – 01 -> Click Here
  2. सर्जिकल स्वास्थ्य प्रपत्र – 02 -> Click Here

सर्जिकल स्वास्थ्य परीक्षण के सम्बन्ध में राजस्थान सरकार का आदेश प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें -> राज्य सरकार का आदेश Pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!