कक्षा 10 और 12वीं के कमजोर विद्यार्थियों के लिए ई-पाठशाला, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करेगा शुरू

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की माह मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के बोर्ड विद्यार्थियों के लिए ई-पाठशाला शुरू की जा रही है। इस पहल से कक्षा 10 व कक्षा 12 के कमजोर विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

जानकारी के अनुसार सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्कूल में नियमित कक्षाओं के बाद यह अतिरिक्त कक्षाएं लगाने का मौका मिलेगा। ई-पाठशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। ऐसे में विद्यार्थी को स्कूल में रुकना भी नहीं पड़ेगा। वह घर से विषय विशेषज्ञों से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। खासकर कठिन विषयों के लिए विभाग इस तरह की व्यवस्था पहले चरण में ही शुरू करने जा रहा है। साथ ही जिन विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है, उनके लिए भी यह पाठशाला संजीवनी का काम करेगी। सबसे ज्यादा उन विद्यार्थियों को फायदा होगा जो गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों में कमजोर हैं।

कक्षा 10 व कक्षा 12 के निम्न विषयों पर रहेगा फोकस :-

ई – पाठशाला प्रोग्राम के अंतर्गत गणित, विज्ञान जैसे विषयों पर फोकस रहेगा

  • पहले चरण में 10वीं के अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन विषयों की लाइव कक्षाएं शुरू की जाएगी।
  • 12वीं के गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी अनिवार्य तथा लेखा शास्त्र की कक्षाएं भी लाइव रहेगी।
  • सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक यह कक्षाएं लगाई जाएगी।
  • शिक्षा विभाग तथा मिशन ज्ञान के साझा प्रयासों से ई-पाठशाला में कठिन विषयों में पिछड़ रहे विद्यार्थियों और शिक्षकों की कमी से जिन स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो रहा है, उनके विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।

रिकॉर्डेड वर्जन का मिलेगा फायदा :-

राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में इस सुविधा की शुरुआत की जा रही है । शिक्षा विभाग इस योजना से सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को काफी अधिक फायदा होगा ।अगर स्कूल में विषय से संबंधित समस्या का निदान नहीं हो रहा तो इन कक्षाओं के जरिए उन्हें समस्याओं का हल मिल सकेगा ।छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाई जाने वाली सामग्री का रिकॉर्डेड वर्जन दोबारा देखने व सुनने को भी मिलेगा, इससे रिवीजन होगा ।

प्रतिदिन तीन घंटे लगाई जाएंगी लाइव कक्षाएं :-

  • शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
  • प्रति विषय 45 मिनट का समय है।
  • यू ट्यूब चैनल पर ये कक्षाएं लाइव होगी ।
  • जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक स्तर के अधिकारी, पीईईओ एवं यूसीईओ की जिम्मेदारी रहेगी कि वे रोजाना विद्यार्थियों को लिंक उपलब्ध कराएंगे।
  • लाइव कक्षा के दौरान अध्ययन सामग्री एवं प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी मिशन ज्ञान एप से डाउनलोड की जा सकेगी।
  • विद्यार्थी अपनी शंका का समाधान करने के लिए कमेंट बॉक्स में लिख सकेगा। इसका समाधान कक्षा के दौरान या आगामी कक्षा में किया जाएगा।

One thought on “कक्षा 10 और 12वीं के कमजोर विद्यार्थियों के लिए ई-पाठशाला, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करेगा शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!