CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 01 जनवरी से व RBSE की कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 09 जनवरी से शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 01 जनवरी से शुरू हो गई हैं जो कि 14 फरवरी तक चलेगी,जबकि मुख्य परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी।

सीबीएसई के अनुसार अक्सर ये देखा गया है कि स्कूल प्रायोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के प्राप्तांक भरते समय कई बार त्रुटियां छोड़ देते हैं। स्कूलों को प्रत्येक विद्यार्थी की प्रायोगिक परीक्षा और सैद्धांतिक परीक्षा के प्राप्तांक भेजते समय 10 जानकारियां देनी जरूरी हैं। स्कूल, छात्रों की अंतिम सूची तैयार करेंगे। इसमें स्कूल का कोई भी छात्र, जिसका नाम लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) में प्रस्तुत नहीं किया गया उसे प्रायोगिक परीक्षा में व आंतरिक मूल्यांकन में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। प्रायोगिक परीक्षा के दौरान किसी बेच में छात्रों की संख्या 30 से अधिक है तो प्रायोगिक परीक्षा एक दिन में में दो से तीन पारियों में होगी। कक्षा10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी विषय एवं 12वीं कक्षा का एंटरप्रेन्योरशिप विषय का आयोजित किया जाएगा। 10वीं कक्षा का अंतिम पेपर कंप्यूटर एप्लीकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषयों के होंगे, जिसका आयोजन 18 मार्च 2025 को किया जाएगा। इंटरमीडिएट का अंतिम पेपर साइकोलॉजी विषय का होगा जिसका आयोजन 04 अप्रैल को करवाया जाएगा ।

सैद्धांतिक और प्रैक्टिकल एग्जाम के अंक है निर्धारित :-

70 अंक सैद्धांतिक व 30 अंकों का प्रैक्टिकल निर्धारित है।सीबीएसई ने कक्षा 10वीं व 12वीं में अलग-अलग विषयों के सैद्धांतिक परीक्षा के अंक और प्रायोगिक, प्रोजेक्ट या इंटरनल असेसमेंट का विवरण भी जारी किया है। पेपर कुल 100 अंकों का होगा। जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होगी, उनमें 70 अंक सैद्धांतिक का प्रश्न-पत्र होगा और 30 अंकों का प्रैक्टिकल रहेगा। हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत में 80 अंक थ्योरी के और अन्य 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के रहेंगे। हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस के प्रश्न-पत्रों में 80 अंक थ्योरी के और 20 अंक प्रोजेक्ट के रहेंगे। भूगोल में 70 अंक थ्योरी के और 30 अंक प्रैक्टिकल के रहेंगे। इसी तरह से अन्य विषयों का भी विवरण दिया गया है।

बोर्ड परीक्षा- 2025 के मॉडल प्रश्न-पत्र देखने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करें – www.teachersraj.com

प्रैक्टिकल हेतु ऑनलाइन फीडिंग हेतु लिंक – https://bser-exam.in/

आरबीएसई की 12वीं के प्रैक्टिकल 9 से :-

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2025 की मुख्य परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 12वीं कक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र वेबसाइट पर जारी किए। अभ्यर्थी इनके आधार पर परीक्षा का पैटर्न समझ सकेंगे और तैयारी कर सकेंगे। बोर्ड द्वारा 12वीं कला वर्ग में हिंदी, अंग्रेजी अनिवार्य, कंप्यूटर साइंस, इनफोर्मेटिक्स प्रैक्टिस, लोक प्रशासन सहित सभी ऐच्छिक विषयों के पेपर जारी किए। 12वीं विज्ञान में रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र व जीव विज्ञान और 12वीं कॉमर्स के भी सभी विषयों के मॉडल पेपर वेवसाइट पर परीक्षार्थी देख सकेंगे। 12वीं बोर्ड कक्षाओं के अभ्यर्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होगी, जो फरवरी के पहले सप्ताह में संपन्न होंगी।

बोर्ड परीक्षा- 2025 के मॉडल प्रश्न-पत्र देखने यहां क्लिक करें – Click Here

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान उच्च माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा-2025 बाबत 04.01.2025 को जारी नवीनतम निर्देश -> Click Here 

One thought on “CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 01 जनवरी से व RBSE की कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 09 जनवरी से शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!