बजट 2025: 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं। मध्यम वर्ग को साधने की कोशिश

बजट 2025: 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2025 में मध्य वर्ग को बड़ी राहत दी है।

वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स में बड़ी राहत की घोषणा की है। साल 2025-26 के आम बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने नए इनकम टैक्स स्लैब की घोषणा भी की है।

इस घोषणा के मुताबिक़ नई टैक्स रिजीम में सालाना 12 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। जानकारों के मुताबिक़ इस नए टैक्स से मध्यम वर्ग को सबसे ज़्यादा फ़ायदा होने वाला है।

सैलरीड कर्मियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन पूर्व की भांति 75 हज़ार रुपये ही रखा गया है, इस लिहाज़ से सैलरी क्लास की 12 लाख 75 हज़ार रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री होगी।

साधारण शब्दों में कहें कि जिस कर्मचारी की सालाना कमाई 12 लाख 75 हज़ार रुपये है, उन्हें कोई टैक्स नहीं देना होगा।

मध्य वर्ग को है,साधने की कोशिश

आम बजट 2025 में मोदी सरकार ने मध्य वर्ग के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी बड़ी राहत प्रदान की है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सबसे आख़िर में नए टैक्स रेट की घोषणा की है।

उनकी इस घोषणा के साथ ही सदन में मौजूद सत्ता पक्ष के सांसदों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली और सबने मेज थपथपाकर वित्त मंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में पुराने टैक्स स्लैब का ज़िक्र नहीं किया है।

इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की सालाना आय 12 लाख से रुपये से अधिक है तो उसे इनकम टैक्स स्लैब्स(Income Tax Slabs) के हिसाब से टैक्स देना होगा।

सैलरी क्लास यानी वेतनभोगी कर्मचारियों की स्थिति में ये लिमिट 12 लाख 75 हज़ार रुपए है और जैसे ही ये लिमिट पार होगी, वो टैक्स के दायरे में आ जाएंगे और उन्हें स्लैब्स के हिसाब से ही इनकम टैक्स देना होगा।

जैसे यदि किसी व्यक्ति की वार्षिक आय 13 लाख रुपए है, तो वो क्योंकि इस लिमिट से बाहर हो गया है, इसलिए उसे टैक्स देना होगा।

उदाहरण के तौर पर मानिए कि यदि किसी व्यक्ति की सालाना आय 13 लाख रुपये है।

  • चूंकि पहले चार लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं है इसलिए इस स्लैब पर टैक्स नहीं देना है।
  • 4 से 8 लाख रुपये के दायरे पर 5 फ़ीसदी टैक्स लगना है यानी चार लाख रुपए पर 5 फ़ीसदी के हिसाब से टैक्स हुआ 20 हज़ार रुपए
  • फिर 8 लाख से 12 लाख रुपये पर टैक्स दर है 10 फ़ीसदी. इस ब्रेकेट में चार लाख रुपए पर 10 फ़ीसदी के हिसाब से टैक्स बना 40 हज़ार रुपए।
  • अब क्योंकि इस व्यक्ति की सालाना आमदनी 13 लाख रुपए है, इसलिए बचे हुए 1 लाख रुपए पर 15 फ़ीसदी के हिसाब से टैक्स बना 15 हज़ार रुपए।
  • इस तरह से इस शख्स की टैक्स देनदारी बनी – 20 हज़ार + 40 हज़ार + 15 हज़ार यानी कुल 75 हज़ार रुपए।

आंकड़ों पर गौर करें तो ऐसे घटता गया टैक्स का दायरा…

  • साल 2014 में 2.5 लाख रुपये की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं
  • साल 2019 में 5 लाख रुपये तक सालाना कमाई को किया टैक्स फ्री
  • साल 2023 में 7 लाख रुपये की कमाई हुई टैक्स फ्री
  • साल 2025 में सालाना 12 लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री

अब तक क्या थी टैक्स में छूट की सीमा

  • पिछले साल यानी साल 2024 के बजट के मुताबिक़ टैक्स स्लैब में 3 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगता था।
  • जबकि 3 से 7 लाख की सालाना आमदनी पर 5% टैक्स का प्रावधान था।
  • वहीं 7 से 10 लाख रुपये की सालाना कमाई पर 10 % का इनकम टैक्स लग रहा था।
  • 10 से 12 लाख की कमाई पर 15% आयकर लग रहा था।
  • उसके बाद 12 से 15 लाख की कमाई पर टैक्स 20% टैक्स लग रहा था।
  • जबकि 15 लाख से ऊपर की कमाई पर 30% इनकम टैक्स देना पड़ता था।

बुज़ुर्गों को भी दी राहत

केंद्र सरकार ने आम बजट 2025-26 (Budget-2025) में सीनियर सिटीज़न या वरिष्ठ नागरिकों को भी टैक्स में राहत का ऐलान किया है।

इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर टैक्स छूट की सीमा को 50 हज़ार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।

इसके साथ ही बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार अगले हफ़्ते इनकम टैक्स बिल लेकर आएगी।

पिछले साल यानी साल 2024 के बजट(Budget-2024)के मुताबिक़ टैक्स स्लैब में 3 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगता था।
जबकि 3 से 7 लाख की सालाना आमदनी पर 5% टैक्स का प्रावधान था।

वहीं 7 से 10 लाख रुपये की सालाना कमाई पर 10 % का इनकम टैक्स लग रहा था।

10 से 12 लाख की कमाई पर 15% आयकर लग रहा था।

उसके बाद 12 से 15 लाख की कमाई पर टैक्स 20% टैक्स लग रहा था।

जबकि 15 लाख से ऊपर की कमाई पर 30% इनकम टैक्स देना पड़ता था।

इसके साथ ही बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार अगले हफ़्ते इनकम टैक्स बिल (Income Tax Bill) लेकर आएगी।

अपने वर्तमान इनकम  टैक्स और बजट 2025 की घोषणा के अनुसार नए इनकम टैक्स की तुलना आप एक ही क्लिक में जान सकते हैं क्या लाभ/हानि होने वाला है ।

बजट 2025 की घोषणा के अनुसार नए इनकम टैक्स की तुलना करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

                         »Tax Calculator Comparion As Per Budget-2025«

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!