12वीं की एवलुएटेड आंसर शीट के लिए 27 मई, 10वीं के 2 जून तक आवेदन
सीकर,25 मई 2025-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं और 10वीं बोर्ड एग्जाम की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब स्टूडेंट जिस सब्जेक्ट का पुनर्मूल्यांकन कराना है, बोर्ड सबसे पहले एक्लुण्टेड आंसर शीट स्टूडेंट को ऑनलाइन भेजेगा। ताकि स्टूडेंट या संबंधित विषय विशेषज्ञ यह अनुमान लगा सकेंगे की सिर्फ वेरिफिकेशन ऑफ माक्र्स की आवश्यकता है या पुनर्मूल्यांकन की या फिर दोनों की। सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टूडेंट एक्लुएटेड आंसर शीट की कॉपी प्राप्त करने के लिए 27 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रति विषय आवेदन शुल्क 700 रुपए निर्धारित किया गया है। वेरिफिकेशन ऑफ माक्र्स और पुनर्मूल्यांकन या फिर दोनों प्रक्रियाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 मई से 3 जून तक होंगे। मार्क्स-वेरिफिकेशन के लिए 500 रुपए प्रति आंसर शीट और पुनर्मूल्यांकन के लिए 100 रुपए प्रति प्रश्न निर्धारित है। 10 वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स 27 मई से 2 जून तक एक्लुएटेड आंसर शीट मंगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेरिफिकेशन ऑफ मावर्स और पुनर्मूल्यांकन या फिर दोनों प्रक्रियाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जून से 7 जून तक होंगे।
ऐसे समझें वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स तथा पुनर्मूल्यांकन में अंतर
वेरिफिकेशन ऑफ माक्र्स की प्रक्रिया में जांचा जाता है कि कहीं कोई प्रश्न जांचने की प्रक्रिया से तो नहीं छूट गया है, अंकों का योग तो गलत नहीं है। अंकों की ठीक से पोस्ट किया गया है या नहीं। वहीं बोर्ड परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया में स्टूडेंट्स प्रश्न व प्रश्नों को जांचने व अंक प्रदान करने की प्रक्रिया से असंतुष्ट होकर प्रश्नों को पुन जांचने का आग्रह करता है। उसके इस आग्रह पर जांचे गए प्रश्नों को भी बिना किसी पूर्वर्वाग्रह के पुनः जांचा जाता है।
नए पुनर्मूल्यांकन में वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स अब अनिवार्य नहीं
इस वर्ष 10वीं व 12वीं बोर्ड के पुनर्मूल्यांकन नियमों के क्रम में फेरबदल किया है। नए पुनर्मूल्यांकन नियमों के अनुसार वेरिफिकेशन ऑफमार्क्स की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। नए नियमों के तहत सर्वप्रथम स्टूडेंट को संबंधित विषय की एवलुप्टेड आंसर शीट की कॉपी के लिए आवेदन करना होगा। एक्लुएटेड आंसर शीट से स्टूडेंट्स व संबंधित विषय विशेषज्ञ यह अनुमान लगा सकेंगे की केवल वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स की आवश्यकता है या पुनर्मूल्यांकन की या फिर दोनों की। स्व विवेक से स्टूडेंट एक या एक से अधिक विषयों में बेरीफिकेशन आफ मार्क्स, पुनर्मूल्यांकन या फिर दोनों के लिए आवेदन कर सकेंगे। स्टूडेंट व विशेषज्ञ एवलुप्टेड आंसर शीट की फोटो कॉपी देख कर तय करेंगे कि वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स की आवश्यकता है भी अथवा नहीं या फिर पुनर्मूल्यांकन ही करवाना होगा।
CBSE BOARD MAIN WEBSITE -https://www.cbse.gov.in/
#cbscboard