Rajasthan News:राजस्थान में 1 अप्रैल से नए समय पर खुलेंगे स्कूल और अस्पताल

Timings Of Hospitals And Schools: राजस्थान में 1 अप्रैल से नए समय पर खुलेंगे स्कूल और अस्पताल, जानें पूरी खबर

सरकारी स्कूलों और अस्पतालों के समय में बदलाव

Timings Of Hospitals And Schools: राजस्थान में अब सरकारी स्कूलों और अस्पतालों के समय में बदलाव किया गया है। बदलते मौसम को देखते हुए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। साथ ही प्रदेश के अस्पतालों में एक अप्रैल से ओपीडी के खुलने और बंद होने के समय को भी बदलाव किया गया है।

स्कूलों का नया समय((Time Table)

ग्रीष्मकालीन के चलते अब 1 अप्रैल से सभी स्कूलों में परिवर्तन किया गया है। शिविरा पंचांग के मुताबिक एक अप्रैल से विद्यालयों का समय सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक होगा। वहीं दो पारी स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है। इसमें हर पारी 5.30 घंटे की होगी।

अभी तक शीतकालीन समय अनुसार स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। एक अप्रेल से ग्रीष्मकालीन स्कूल का समय शुरू हो जाएगा। शिविरा पंचांग के अनुसार सरकारी तथा मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों का समय 1 अप्रैल से बदल जाएगा।

इसमें प्रत्येक पारी 5:30 घंटे की होगी।इस बदलाव से बच्चों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी और वे जल्दी स्कूल जाकर दोपहर तक घर लौट सकेंगे।अभी तक शीतकालीन समय के अनुसार स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। एक अप्रैल से शिविरा पंचांग के अनुसार सरकारी तथा मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों का समय बदल जाएगा।

समय विभाग चक्र

ग्रीष्मकालीन विद्यालय संचालन

क्र.सं.

कालांश समय समयावधि
1 सूचना घंटी प्रातः 7:25 बजे
2 प्रार्थना सभा 07:30 से 07:55 25 मिनट
3 I 07:55 से 08:30 35 मिनट
4 II 08:30 से 09:05 35 मिनट
5 III 09:05 से 09:40 35 मिनट
6 IV 09:40 से 10:15 35 मिनट
7 मध्यावकाश 10:15 से 10:40 25 मिनट
8 V 10:40 से 11:15 35 मिनट
9 VI 11:15 से 11:50 35 मिनट
10 VII 11:50 से 12:25 35 मिनट
11 VIII 12:25 से 01:00 35 मिनट

टन् टन् टन्…

यह है अस्पतालों का नया समय

1 अप्रैल से राजस्थान के स्कूलों में ही नहीं बल्कि सरकारी अस्पतालों के समय भी बदलाव हुआ है। साथ ही ओपीडी के खुलने और बंद होने में भी परिवर्तन किया गया है। मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में अब ओपीडी सुबह 8 बजे खुलेगी और दोपहर 2 बजे तक संचालित की जाएंगी। पहले इसे सुबह 9 बजे खोला जाता था और 3 बजे बंद कर दिया जाता था। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के लिए भी नया समय लागू किया गया है।

1 अप्रैल से टीडीएस में भी बदलाव

बता दें कि स्कूल और अस्पताल के अलावा 1 अप्रैल से टीडीएस में भी बदलाव किए जाएंगें।

  1. सीनियर सिटीजन को 1 लाख रुपए पर नहीं देना होगा टीडीएस
  2. FD, RD और अन्य ब्याज पर मिलेगी छूट
  3.  ब्याज इनकम पर टीडीएस लिमिट को बढ़ाकर 40 हजार से 50 हजार किया जाएगा।
  4. ऑनलाइन गेमिंग पर कटेगा टीडीएस।
  5. 8 हजार तक की राशि जीतने पर नहीं लगेगा टीडीएस।
  6. बीमा एजेंट के लिए टीडीएस लिमिट को बढ़ाकर किया 20 हजार।
  7. म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार निवेशकों के लिए लिमिट को बढ़ाकर किया 10 हजार

ग्रीष्मकालीन समय में  विद्यालय संचालन के लिए टाईमटेबल की pdf यहाँ से Download करें -> Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!