दक्षता आधारित आकलन-2 की परीक्षा के लिए तिथियां घोषित
दक्षता आधारित आकलन-2 की परीक्षा के लिए तिथियां घोषित की गई है। यह परीक्षा कक्षा 3 से 8 तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए होगी। जबकि कक्षा एक और दो के लिए अलग से कोई आकलन नहीं होगा। कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए पाठ्य पुस्तक के आधार पर असेसमेन्ट कराया जाएगा तथा वर्कबुक विषयवस्तु आकलन के लिए दक्षता आधारित आकलन करवाया जाएगा। इसी तरह कक्षा 6 से 8 के लिए पाठ्यपुस्तक विषय वस्तु आकलन के लिए परख एवं परीक्षा कराई जाएगी। जिन विषयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के साथ दक्षता आधारित आकलन-1 कराया गया था। उनमें पाठ्यपुस्तक विषयवस्तु आकलन 50 अंक निर्धारित किए गए है। आकलन के लिए हिन्दी, अंग्रेजी तथा गणित विषय के 20 अंक का दक्षता आधारित आकलन पत्र विभाग उपलब्ध कराएगा। जबकि सामाजिक विज्ञान, विज्ञान तथा तृतीय भाषा के लिए 70 अंकों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा विद्यालय स्तर पर निर्धारित की गई है। वहीं जिन विषयों की वार्षिक परीक्षा के साथ दक्षता आधारित आकलन-2 करवाया जाना है। उनमें पाठ्यपुस्तक विषयवस्तु आधारित आकलन 80 अंकों का रहेगा। 80 अंकों में से लिखित के 50 अंक तथा मौखिक का 30 अंक निर्धारित रहेगा। वहीं सामाजिक विज्ञान, विज्ञान तथा तृतीय भाषा के लिए 100 अंकों की वार्षिक परीक्षा विद्यालय स्तर पर होगी। इसमें 70 अंक लिखित परीक्षा के तथा 30 अंक मौखिक परीक्षा के होंगे।
दक्षता आधारित आकलन – 2(SA-2) समय सारणी
शासन के आदेश एवं संदर्भित पत्र द्वारा प्रभावी उपचारात्मक शिक्षण के लिये विभिन्न परीक्षाओं तथा दक्षता आधारित आकलन-2 के संबंध में निम्नांकित निर्देश प्रदान किये गए है-
कक्षा 1-2 के लिये-
कक्षा 1 एवं 2 के लिए पृथक से कोई आकलन प्रस्तावित नही है अतः पूर्ववत् सत्रों की भांति ही सम्मेटिव एसेसमेंट कराया जाएगा तथा पूर्वानुसार ग्रेड प्रदान की जाएगी।
कक्षा 3-5 के संबंध में-
पाठ्यपुस्तक विषयवस्तु आकलन के लिये पूर्वानुसार सम्मेटिव असेसमेन्ट करवाया जाना हैं तथा वर्कबुक विषयवस्तु आकलन के लिये दक्षता आधारित आकलन करवाया जाना है।
पाठ्यपुस्तक विषयवस्तु आकलन हेतु एसए 1 में तथा एसए-2 (जो कि दक्षता आधारित आकलन-1 के साथ) विद्यालय स्तर पर करवाया गया है, में पूर्वानुसार ग्रेड ही प्रदान की जानी हैं।
एस.ए-2 के साथ दक्षता आधारित आकलन-2 करवाया जाना हैं, जिसमे से हिन्दी, अंग्रेजी, गणित विषय के दक्षता आधारित आकलन 2 आकलन पत्रक विभाग द्वारा तथा एस.ए-2 पत्रक विद्यालय स्तर से तैयार करवाया जाना हैं। पर्यावरण विज्ञान के लिये आकलन पत्रक विद्यालय स्तर से निर्मित करवाया जाना हैं, पूर्वानुसार ग्रेड प्रदान की जानी हैं।
कक्षा-5 के लिये पूर्वानुसार बोर्ड परीक्षा करवाई जाएगी। अतः एस.ए-3 व दक्षता आधारित आकलन -2 का आयोजन नहीं किया जाना हैं। आंतरिक मूल्यांकन के 20 अंक पूर्व के आकलनों (एस.ए-1 व 2. दक्षता आधारित आकलन 1) के 20 प्रतिशत अंको के आधार पर दिये जाने हैं।
कक्षा 6-8 के संबंध में-
पाठ्यपुस्तक विषयवस्तु आकलन के लिये पूर्वानुसार परख / परीक्षा करवायी जाना हैं तथा वर्कबुक विषयवस्तु आकलन के लिये दक्षता आधारित आकलन करवाये जाने है।
जिन विषयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के साथ दक्षता आधारित आकलन-1 करवाया गया हैं उनमें पाठ्यपुस्तक विषयवस्तु आकलन 50 अंक निर्धारित है। अंक विभाजन 12.01.2025 के आदेश के अनुरूप ही होगा। हिन्दी, अंग्रेजी, गणित विषय के 20 अंक का दक्षता आधारित आकलन पत्र विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया गया तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षा जो कि विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई का अंकभार 50 निर्धारित रहेगा।
अन्य विषयों सामाजिक विज्ञान, विज्ञान तथा तृतीय भाषा के लिये 70 अंको की अर्द्धवार्षिक परीक्षा विद्यालय स्तर पर निर्धारित है।
जिन विषयों की वार्षिक परीक्षा के साथ दक्षता आधारित आकलन-2 करवाया जाना है उनमें पाठ्यपुस्तक विषयवस्तु आधारित आकलन 80 अंकों का रहेगा। अंक विभाजन 12.01.2025 के आदेश के अनुरूप ही होगा। हिन्दी, अंग्रेजी, गणित विषय के 20 अंक का दक्षता आधारित आकलन-2 प्रश्न पत्र विभाग द्वारा तथा वार्षिक परीक्षा विद्यालय स्तर पर की जानी हैं।
पाठ्यपुस्तक विषयवस्तु आधारित आकलन का अंकभार 80 (लिखित 50 अंक तथा मौखिक 30 अंक) निर्धारित रहेगा।
अन्य विषयों सामाजिक विज्ञान, विज्ञान तथा तृतीय भाषा के लिये 100 अंको की वार्षिक परीक्षा (लिखित 70 अंक तथा मौखिक 30 अंक) विद्यालय स्तर पर की जानी हैं।
कक्षा-8 के लिये पूर्वानुसार बोर्ड परीक्षा करवाई जाएगी अतः दक्षता आधारित आकलन-2 का आयोजन नहीं किया जाना हैं। आंतरिक मूल्यांकन के 20 अंक पूर्व के आकलनों (प्रथम, द्वितीय, तृतीय परख, अर्द्धवार्षिक परीक्षा व दक्षता आधारित आकलन-1) के 20 प्रतिशत अंको के आधार पर दिये जाने हैं।
दक्षता आधारित आकलन-2 का तिथि निर्धारण:
कक्षा 3, 4, 6 तथा 7 के लिए दक्षता आधारित आकलन-2 दिनांक 24-26 अप्रेल 2025 को निर्धारित किया जाता है।
दक्षता आधारित आकलन-2 समय सारणी
दक्षता आधारित आकलन-2 के सफल आयोजन तथा तैयारी करवाने के लिए निम्नाकिंत निर्देश प्रदान किये जाते है-
- दक्षता आधारित आकलन-1 के परिणामों के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी की दक्षता में प्रदर्शन की सही स्थिति कक्षा 3,4,6,7 को हिन्दी, अंग्रेजी तथा गणित पढ़ाने वाले प्रत्येक शिक्षक के शालादर्पण शिक्षक ऐप पर उपलब्ध करवायी जायेगी।
- इस संबंध में प्रत्येक विषयाध्यापक द्वारा शालादर्पण शिक्षक ऐप, वर्कबुक में कुछ सुझावात्मक गतिविधियों के वीडियो के उपयोग से एवं उपलब्ध करवायी गई दक्षता सूची के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी के लिए उनके विषय में दक्षता विशेष में सुधार के लिए अतिरिक्त प्रयासों की योजना बनाकर शिक्षण कार्य करवाया जाये। शिक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस दक्षता सूची में निर्धारित दक्षताओं की विद्यार्थियों को तैयारी करवाये ताकि विद्यार्थी प्रदर्शन में सुधारात्मक परिवर्तन प्रदर्शित हो।
- दिनांक 24-26 अप्रेल 2025 को आयोज्य दक्षता आधारित आकलन-1 में पूछी जाने वाली दक्षताओं में नवीन दक्षताओं के साथ-साथ वे दक्षताऐं सम्मिलित होंगी जिनमें दक्षता आधारित आकलन-1 में राज्य के अधिकांश विद्यार्थी सुधार किया जाना अपेक्षित हो।
- यह सुनिश्चित करें कि दक्षता आधारित आकलन-2 आकलन पत्रक सभी विद्यालयों में समय पर पहुंच जाए साथ ही अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के आकलन-पत्रक पंजीयक द्वारा निकाली गयी गाइडलाईन के अनुरूप ही वितरित किये एवं खोले जायें।
- निर्धारित समय सारणी के अनुसार आकलन का आयोजन हो एवं आकलन के दिन विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो।
- दक्षता आधारित आकलन-2 आकलन के ओसीआर पत्रक को ऐप के माध्यम से स्कैन किये जाने के लिए यह आवश्यक है कि सभी शिक्षकों की शालादर्पण पर विषयाध्यापक मैपिंग को अपडेट कर दिया जाये। इस हेतु यह अत्यंत आवश्यक है कि निर्धारित तिथि तक कक्षा 3, 4, 6, 7 में अंग्रेजी, हिन्दी तथा गणित विषय पढ़ानें वाले समस्त विषयाध्यापकों की सही मैपिंग शालादर्पण पर अपडेट करें।
शालादर्पण पर अंक अथवा ग्रेड़स की प्रविष्टि व रिपोर्ट कार्ड :-
कक्षा 1 व 2 के लिए पूर्वानुसार ग्रेड़िग की प्रविष्टि शाला दर्पण पर की जानी हैं।
कक्षा 3 से 5 के लिए करवाये जाने वाले एसए की प्रविष्टि शालादर्पण पर की जानी है तथा दक्षता आधारित आकलन की प्रविष्टि एप के माध्यम से तथा पर्यावरण अध्ययन की ग्रेडिंग का अंकन पूर्व की भांति शालादर्पण पर किया जाएगा, जहां से सिंक डेटा को होलेस्टिक कार्ड में प्रदर्शित किया जाएगा।
कक्षा 6-8 के लिए पूर्व में आयोजित परखों व परीक्षाओं की प्रविष्टि शालादर्पण माड्यूल पर की जानी है तथा दक्षता आधारित आकलन की प्रविष्टि एप के माध्यम से तथा सामाजिक विज्ञान, विज्ञान तथा तृतीय भाषा का अंकन पूर्व की भांति शालादर्पण पर किया जाएगा, जहां से एप इनका डेटा ले लेगा, जिसे होलिस्टिक कार्ड में प्रदर्शित किया जाएगा।