प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8) एवं प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5),2025 का परीक्षा कार्यक्रम आज जारी कर दिया गया है ।
प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8), 2025 (सामान्य विद्यालय एवं मूक बधिर विद्यालय) एवं प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5), 2025 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम हेतु निर्देशित किया जाता है कि इस हेतु आवश्यक कार्यवाही / व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया है ।
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5),2025 का परीक्षा कार्यक्रम
नोट :- कक्षा 5 परीक्षा कार्यक्रम संशोधन
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 2025 की परीक्षा के कार्यक्रम में विशेष विषय( संस्कृत /उर्दू /हिंदी )में वर्णित दिनांक 15.04.2025 वार मंगलवार के स्थान पर दिनांक 16.04.2025 वार बुधवार पढ़ा जाए
नोट:- प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8),2025 का परीक्षा कार्यक्रम(संशोधित)
प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8),2025 मूक बधीर(CWSN) का परीक्षा कार्यक्रम
नोटः
1 . उपर्युक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दी जायेगी।
2. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।
3. दृष्टिहीन, सूर्यमुखी (Albino) तथा मायोपिया (Myopia), सेरीबल पाल्सी (Cerebral Palsy), पोलियो (Polio), लकया/जन्मजात विकलांगता तथा मूक एवं बधिर (Deaf and Dumb) परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40 प्रतिशत या इत्तसे अधिक विकलांगता पर प्रश्न पत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय तथा 75 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा।
4. परीक्षा भवन में विभाग द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/वीक्षक/उड़नदस्ते के सदस्यों/निरीक्षकों आदि को तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी आपत्ति / मनाही / अन्य उत्पात दुराचरण माना जाएगा।
5. परीक्षार्थी अपना नामांक उत्तरपुस्तिका/बुकलेट में निर्धारित स्थान के अलावा और कहीं ना लिखें।
6. प्रश्नपत्र/बुकलेट पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।
7. परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस ले जाना निषेध है।