जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु संक्षिप्त विज्ञप्त निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान, जयपुर ने दिनांक 20/12/24 संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी कर दी है।
आवेदन की अंतिम तिथि:-
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम(GNM) सत्र 2024-25 में जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी प्रशिक्षण पाठ्यकम हेतु राजकीय/निजी नर्सिंग स्कूल्स में प्रवेश के लिए दिनांक 27/12/2024 (प्रातः 10 बजे) से दिनांकः 10/01/2025 (मध्यरात्रि) तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
आवेदन हेतु पात्रता / योग्यता (Eligibility):-
आवेदन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता / योग्यता निम्नानुसार होनी चाहिए –
शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification):-
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर से अथवा इसके द्वारा जारी अनुदेशिका के अनुसार मान्यता प्राप्त बोर्ड सीनियर सैकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- जीव विज्ञान वर्ग (फिजिक्स, कैमेस्ट्री व बॉयलोजी) विषय ग्रुप के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देय होगी, यदि उपरोक्त विज्ञान वर्ग के योग्यता वाले अभ्यर्थी किसी वर्ग/ श्रेणी में उपलब्ध नहीं होंगे, तो शेष रिक्त रही सीटों हेतु अन्य विषय वर्ग से उत्तीर्ण उसी जाति वर्ग/ श्रेणी के अभ्यर्थियों को सम्मिलित कर मेरिट के आधार पर चयन किया जा सकेगा।
- सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 35 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्तांक अनिवार्य है।
- अंक तालिकाओं की सत्यापित प्रति, यदि पूरक परीक्षा उत्तीर्ण हो. तो दोनो परीक्षाओं (मुख्य व पूरक) की, अंक तालिकाऐ ऑनलाईन आवेदन के साथ स्केन कर अपलोड करें ।
आयु (Age Limit) 31.12.2024 को :-
- दिनांक 31.12.2024 को न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष (पुरुषों हेतु) तथा न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 34 वर्ष (महिलाओं हेतु) होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार 5 वर्ष की छूट दी जावेगी।
- विभागीय कोटे में प्रवेश हेतु स्थायी कार्मिक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी, किन्तु स्थायी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
आरक्षण(Reservation):-
GNM-2024 भर्ती हेतु आरक्षण का प्रावधान निम्नानुसार होगा
- कार्मिक (क-2) विभाग के पत्र क्रमांक प 7 (1) कार्मिक/क-2/2017 दिनांक 23.06.2019 के अनुसार अति पिछडा वर्ग को पांच प्रतिशत एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडबल्यूएस) को दस प्रतिशत आरक्षरण विस्तृत विज्ञप्ति के अनुसार देय होगा (नवीनतम प्रमाण पत्र संलग्न किया गया हो)।
- अनुसूचित खण्डों के स्थानीय अनुसूचित जनजातियों एवं अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों को विस्तृत विज्ञप्ति के अनुसार आरक्षण देय होगा।
- प्रशिक्षण में आरक्षित वर्गो को राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ देय होगा।
सीटों की संख्या(Number Of Seats) :-
कुल सीटों की संख्या / संस्थाओं की संख्या (परिवर्तनीय) है। राजकीय/निजी नर्सिंग स्कूल्स की सूची एवं उनमें प्रवेश हेतु निर्धारित सीटों की संख्या काउन्सलिंग से पूर्व विभागीय वैबसाईट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध करा दी जावेगी।
और अधिक जानकारी के लिए विजिट करते रहें www.teachersraj.com
महिला/पुरूष अभ्यर्थियो की सीटो की संख्या का अनुपात :-
- राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सभी राजकीय एवं निजी नर्सिंग स्कूलों में महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के प्रवेश चयन का अनुपात 80:20 होगा।
- किसी वर्ग में महिला अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर उसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों से सीटे भरी जावेगी।
पाठ्यक्रम की अवधि :-
GNM प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष रहेगी, जिसमें 6 माह की इन्टर्नशिप(Internship) भी शामिल है।
जीएनएम प्रशिक्षण(GNM) की अवधि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्थाई कार्मिकों के लिए भी 3 वर्ष निर्धारित है।
आवेदन शुल्क (FEES) :-
- राजकीय प्रशिक्षण फीस (वार्षिक) :-
10,500/-(Boys Gen OBC, Creamy layer candidates) प्रतिवर्ष
4,200/- (SC, ST, MBC, EWS, Non Creamy layer OBC and Female candidates) प्रत्तिवर्ष
- निजी प्रशिक्षण स्कूल फीस (वार्षिक):-
66,000/- रूपये प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है ।
कांउसलिंग फीस(Counsling Fee) :-
कांउसलिंग फीस 500/- रूपयें (NON REFUNDABLE)
चयन प्रक्रिया (Selection Process):-
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् विभाग द्वारा तैयार की गई राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर ऑनलाईन काउंसलिंग के पश्चात् योग्य पाये गये अभ्यर्थी को उनके विकल्पानुसार प्रशिक्षण केन्द्रो में रिक्त सीटों पर वरीयतानुसार प्रशिक्षण केन्द्र का आवंटन किया जावेगा।
आवेदन शुल्क(Application Fee):-
सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को 220/- रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थी को 110/- रूपये की फीस ई-मित्र/सीएससी नेटवर्क से जमा कराना अनिवार्य है।
उक्त शुल्क पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से भी जमा कराया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया(Application Process):-
- आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajswasthya.nic.in पर जाएं ।
- व्यक्तिगत विवरण प्रदान करके पंजीकरण करें
- आवेदन पत्र भरें।
- दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें ।
- पुष्टिकरण पृष्ठ और प्रवेश पत्र की एक प्रति सहेजें ।
ऑनलाईन आवेदन पत्र ई-मित्र / सीएससी नेटवर्क पर एवं विभागीय वैबसाईट के माध्यम से भरे जा सकते हैं।
विस्तृत विज्ञप्ति तथा आवेदन :- www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध है।
GNM प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2024_25 प्रवेश हेतु संक्षिप्त विज्ञप्ति यहाँ से प्राप्त करें -> Download Here
Good News Sir
Hello bro. Is mai ky hota ha
Thanks for taking the time to put this together! I enjoyed reading this and learned something new. The examples provided make it easy to understand. The content in this blog is truly eye-opening. This post is really informative and provides great insights! The content in this blog is truly eye-opening. Such a helpful article, thanks for posting!