राजस्थान सरकार शिक्षकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए देगी स्कॉलरशिप,14 नवंबर तक आवेदन करने का मौका

राजस्थान सरकार शिक्षकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए देगी स्कॉलरशिप,14 नवंबर तक आवेदन करने का मौका

                                  राजस्थान सरकार सरकारी शिक्षकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। हालांकियह योजना पहले से चल रही थी, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण कई शिक्षक इसका लाभ नहीं ले पा रहे थे। इसका उद्देश्य शिक्षकों के बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना का लाभ उठाने के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर है।

छात्रवृत्ति की राशि पाठ्यक्रम के अनुसार निर्धारित की गई है –

  • महाविद्यालय, बीएसटीसी, आई.टी.आई. एलएलबी आदि- 3 हजार रुपए
  • पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, नर्सिंग, फार्मेसी- 4500 रुपए
  •  बीएड एवं एमएड – 6 हजार रुपए
  •  मेडिकल, आयुर्वेद, इंजीनियरिंग
  •  एमबीए, वेटनरी, आईआईटी एवं पी.एच.डी.- 7500 रुपए                 

    छात्रवृत्ति का प्रावधान रखा गया हैं 

पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

  • केवल वे शिक्षक जिनका रोजगार पिछले पांच वर्षों से जारी है और जिन्होंने अजमेर बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कम से कम तीन बार की है, इस लाभ के लिए पात्र होंगे
  • शिक्षक की वार्षिक आय 14 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • यह छात्रवृत्ति केवल एक संतान को उपलब्ध होगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए 14 नवम्बर तक आवेदन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता  है 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट -> Click Here

निर्देश  (Instructions) :-

आवेदन के साथ भेजने योग्‍य प्रपत्र   (Forms to be send to Board) :-

संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र/ स्व प्रमाणीकरण प्रपत्र       Certificate of Present/Last Institution Head of Teacher
छात्र के शिक्षण के संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र         Certificate of Present Institution Head of Student

        छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ->  Click Here 

 

One thought on “राजस्थान सरकार शिक्षकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए देगी स्कॉलरशिप,14 नवंबर तक आवेदन करने का मौका

  1. Fantastic job covering this topic in such depth! This blogpost answered a lot of questions I had. I’ve been searching for information like this for a while. Such a helpful article, thanks for posting! I’ve been searching for information like this for a while. Your writing style makes this topic very engaging. Your writing style makes this topic very engaging. This blogpost answered a lot of questions I had. I can’t wait to implement some of these ideas.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!