निजी व सरकारी स्कूलों में यूनिफॉर्म भी एक होगी: दिलावर स्कूलों-कार्यालयों में सुबह राष्ट्रगान व शाम को राष्ट्रगीत होगा

अब एक जैसी यूनिफॉर्म पहनेंगे सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षकों की ड्रेस भी तय होगी!

जयपुर/कोटा (भास्कर न्यूज): राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। पंचायतीराज और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की है कि अब सरकारी और निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म एक जैसी होगी। इसके साथ ही शिक्षकों की यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड भी अनिवार्य किए जाएंगे।

मंत्री दिलावर ने कहा — “अब तक निजी स्कूल अपनी यूनिफॉर्म खुद तय करते थे, लेकिन अब पूरे प्रदेश में एक समान ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। इससे शिक्षा में समानता और अनुशासन दोनों बढ़ेंगे।”

सुबह राष्ट्रगान, शाम राष्ट्रगीत अनिवार्य

शिक्षा मंत्री ने बताया कि अब सभी स्कूलों और शिक्षा कार्यालयों में सुबह राष्ट्रगान और शाम को राष्ट्रगीत गाया जाएगा। कर्मचारियों की दोनों समय हाजिरी अनिवार्य होगी। यह व्यवस्था शिक्षा विभाग, पंचायतीराज और संस्कृत शिक्षा विभाग तीनों में लागू की जाएगी।

शिक्षण सत्र अब 1 अप्रैल से शुरू होगा

दिलावर ने कहा कि नया शिक्षण सत्र अब 1 अप्रैल से शुरू होगा ताकि विद्यार्थियों को अधिक समय पढ़ाई का मिल सके। इस साल किताबें समय पर नहीं पहुंचने की शिकायतें आई थीं, लेकिन अब सभी जिलों में पुस्तक वितरण पूरा कर दिया गया है।

शाला दर्पण से मिलेगी छात्रों की उपस्थिति जानकारी

विद्यार्थियों की स्कूल उपस्थिति अब अभिभावकों को शाला दर्पण पोर्टल से भेजी जाएगी। अगर कोई बच्चा स्कूल नहीं पहुंचता है तो उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सूचना भेजी जाएगी।

“माता-पिता को पता होना चाहिए कि उनका बच्चा स्कूल गया है या नहीं। इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है।” — मदन दिलावर

मुख्य बातें एक नजर में

  • ✅ सरकारी और निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म एक जैसी होगी
  • ✅ शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड और आईडी कार्ड अनिवार्य
  • ✅ सुबह राष्ट्रगान और शाम राष्ट्रगीत जरूरी
  • ✅ शिक्षण सत्र अब 1 अप्रैल से शुरू होगा
  • ✅ शाला दर्पण से अभिभावकों को छात्रों की उपस्थिति की जानकारी मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!