मिशन लक्ष्य

मिशन लक्ष्य 

मिशन लक्ष्य का उद्देश्य कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों के  लिए परीक्षा हेतु अभ्यास प्रश्न पत्र और प्री बोर्ड प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाना है।

प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने के लिए मिशन लक्ष्य का प्लान :-

1. विषय विशेषज्ञों की मदद से उच्च गुणवत्ता वाले पेपर तैयार करना।

2. पेपर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध करवाना।

3. विद्यार्थियों को पेपर के साथ-साथ अध्ययन सामग्री और अन्य संसाधन भी प्रदान करना।

4. विद्यार्थियों की प्रगति को ट्रैक करने और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म बनाना।

हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है हमारे सहयोग की बदौलत विद्यार्थीयों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि वे अपनी बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक भी अर्जित कर पाएंगे ।

मिशन लक्ष्य-2025 प्री-बोर्ड प्रश्न पत्र 8th 

क्र सं. विषय पेपर 1 पेपर 2 
1 हिन्दी/Hindi  CLICK HERE  CLICK HERE
2 अंग्रेजी/English CLICK HERE CLICK HERE
3 गणित/Mathematics  CLICK HERE  CLICK HERE
4 विज्ञान/Science CLICK HERE CLICK HERE
5 संस्कृत/Sanskrit CLICK HERE CLICK HERE
 6 सामाजिक विज्ञान/Social Science CLICK HERE CLICK HERE
error: Content is protected !!