महात्मा गांधी व अग्रेजी स्कूलो में शिक्षक अब ‘प्रोबेशन’ पर
शिक्षा विभाग का नया फरमान, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के लिए नई शर्ते
श्रीगंगानगर,07 जुलाई 2025- प्रदेश के महात्मा गांधी एवं अन्य राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग ने नए दिशा-निर्देश जारी किए है। मानकों का पालन नहीं करने पर शिक्षकों की नौकरी समाप्त कर दी जाएगी या स्थानांतरित किया जाएगा। जिले में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 82 है और उनमें प्रधानाध्यापक, एल-वन, एल-टू सहित अन्य शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
तीन महीने तक की अवधि में पदस्थापन पर पुनर्विचार
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों को एक वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। इस अवधि में शिक्षक ने अच्छा प्रदर्शन किया और विद्यालय का परिणाम संतोषजनक रहा तो पदस्थापन की अवधि बढ़ाई जा सकेगी। यदि शिक्षक का प्रदर्शन या आचरण अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें तीन महीने तक की अवधि में पदस्थापन पर पुनर्विचार किया जाएगा और बिना कारण बताए शिक्षक को हटाया भी जा सकेगा। वांछनीय योग्यता रखने वाले शिक्षकों को नियुक्ति प्राधिकारी किसी भी जिले के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्थानांतरित कर सकते हैं। यदि किसी विद्यालय में नामांकन कम हो तो शिक्षक को किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित किया जा सकता है।