बीकानेर | 28 अक्टूबर 2025,राज्य के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय समान परीक्षा 2025–26 के अंतर्गत अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने विस्तृत दिशा–निर्देश जारी किए हैं। निदेशक सीताराम जाट (IAS) द्वारा जारी आदेश के अनुसार परीक्षाएं 20 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी।
🗓️ समय-सारणी और आयोजन
निर्देशों के अनुसार समान परीक्षा वर्ष 2025–26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा निर्धारित अवधि में राज्य भर के सभी विद्यालयों में एक समान समय-सारणी के तहत आयोजित की जाएगी।
जिन विषयों का उल्लेख राज्य स्तरीय समय-सारणी में नहीं होगा, उनकी परीक्षा संबंधित विद्यालय स्तर पर करवाई जाएगी।
इसके साथ ही विद्यालय स्तर की परीक्षाएं तथा प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं समय-सारणी में उपलब्ध अंतराल दिनों में आयोजित की जाएंगी।
प्रश्न पत्रों के वितरण से संबंधित दिशा-निर्देश माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा पृथक से जारी किए जाएंगे।
📘 समान परीक्षा 2025–26 दिशा-निर्देश
: राज्य स्तरीय समान परीक्षा के अंतर्गत आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 हेतु दिशा-निर्देश।
🔹 (अ) समय सारणी संबंधी निर्देश
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा 20 नवंबर 2025 से 01 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
- समान परीक्षा की सभी परीक्षाएं इसी अवधि में राज्य स्तर पर निर्धारित समय-सारणी के अनुसार होंगी।
- जिन विषयों का उल्लेख समय-सारणी में नहीं है, उनकी परीक्षा विद्यालय स्तर पर करवाई जाएगी।
- विद्यालय स्तर की परीक्षाएं व प्रायोगिक परीक्षाएं उपलब्ध अंतराल दिनों में आयोजित होंगी।
- प्रश्न पत्र वितरण के दिशा-निर्देश माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा पृथक से जारी होंगे।
🔹 (ब) प्रश्न पत्रों की सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश
- प्रश्न पत्र निर्माण से संबंधित कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा या वायरल नहीं की जाएगी।
- किसी भी स्थिति में निजी विद्यालयों में प्रश्न पत्र नहीं रखे जाएंगे।
- निजी विद्यालयों के प्रश्न पत्र यूसीईईओ / पीईईओ के पास रखे जाएंगे।
- सुरक्षा हेतु प्रश्न पत्र पुलिस थाने या यूसीईईओ / पीईईओ विद्यालयों में सुरक्षित रखे जाएंगे।
- रात्रिकालीन ड्यूटी एवं निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
🔹 (स) पुलिस व प्रशासनिक समन्वय
- प्रश्न पत्र सुरक्षा हेतु राजपत्रित व क्लर्क कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
- जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) यह तय करेंगे कि प्रश्न पत्र पुलिस थाना या यूसीईईओ / पीईईओ विद्यालय में रखे जाएं।
- संबंधित यूसीईईओ / पीईईओ को सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- यूसीईईओ / पीईईओ प्रभारी परीक्षा अवधि में केंद्राध्यक्ष के रूप में नियुक्त रहेंगे।
- संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य आदि परीक्षा की निगरानी करेंगे।
🔹 (द) परीक्षा आयोजन के दौरान
- प्रश्न पत्र जिला / ब्लॉक स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
- प्रश्न पत्र आवश्यकता अनुसार पुलिस थानों में सुरक्षित रखे जाएंगे।
- संयुक्त निदेशक अपने जिलों में गोपनीयता व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन सुनिश्चित करेंगे।
- परीक्षा से पूर्व जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
- जिला स्तर पर प्राप्त प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी कार्य जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में होंगे।
🔹 (ई) विशेष निर्देश
- गोपनीयता, पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखें।
- परीक्षा से जुड़ी कार्यवाहियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
- संलग्नक: राज्य स्तरीय अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 की समय-सारणी।

राज्य स्तरीय समान परीक्षा 2025-26 समय विभाग चक्र में आंशिक संशोधन

📥 Download Saman Pariksha Time Table 2025-26 (PDF)
© TeachersRaj.com | Source: माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर
