आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका के स्वैच्छिक मानदेय सेवा के रिक्त पदों हेतु सम्बन्धित परियोजना कार्यालयों में आवेदन पत्र आमंत्रित

हनुमानगढ़ जिले की  ग्राम पंचायतों / वाडौँ में आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका के स्वैच्छिक मानदेय सेवा के रिक्त पदों हेतु सम्बन्धित परियोजना कार्यालयों में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं l

कार्यालय उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, हनुमानगढ़ ने विज्ञप्ति जारी की हैं l

हनुमानगढ़ जिले की नोहर,भादरा,रावतसर,पीलीबंगा,टिब्बी,हनुमानगढ़ और संगरिया परियोजना कार्यालयों में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये  हैं l

विज्ञप्ति संख्या:- 02/2024-2 के अंतर्गत  जिले की निम्नलिखित परियोजनाओं के सम्मुख अंकित ग्राम पंचायतों / वाडौँ में आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका के स्वैच्छिक मानदेय सेवा के रिक्त पदों हेतु सम्बन्धित परियोजना कार्यालयों में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-

परियोजना कार्यालय-नोहर

पद का नाम सहायिका 
आंगनबाड़ी जहाँ पद रिक्त है बिरकाली ए. खोपड़ा, बालासर गुडिया सी (एससी), जसाना बी (एससी), रतनपुरा बी, 2 आरपीएम, ढण्ढेला बी
मेल आईडी cdpo.nohar@rajasthan.gov.in

परियोजना कार्यालय-भादरा

पद का नाम सहायिका 
आंगनबाड़ी जहाँ पद रिक्त है डाबडी डी, चौबारा, छानीबडी बी
मेल आईडी cdpo.bhadra@rajasthan.gov.in

परियोजना कार्यालय-रावतसर 

पद का नाम सहायिका 
आंगनबाड़ी जहाँ पद रिक्त है  रावतसर वार्ड नं. 07
मेल आईडी cdpo.rawatsar@rajasthan.gov.in

परियोजना कार्यालय-पीलीबंगा 

पद का नाम कार्यकर्त्ता 
आंगनबाड़ी जहाँ पद रिक्त है वार्डनं. 22 पुराना पीलीबंगा शहर सहायिका :- कान्हेवाला
मेल आईडी cdpo.pilibanga@rajasthan.gov.in

परियोजना कार्यालय-टिब्बी  

पद का नाम सहायिका 
आंगनबाड़ी जहाँ पद रिक्त है  कुलचन्द्र ए. खाराखेडा बी (एससी)
मेल आईडी cdpo.tibbi@rajasthan.gov.in

परियोजना कार्यालय-हनुमानगढ़  

पद का नाम सहायिका 
आंगनबाड़ी जहाँ पद रिक्त है वार्ड नम्बर 06 ए (पुराना), वार्ड नम्बर 33 बी (पुराना), किशनपुरा दिखनादा बी
पद का नाम कार्यकर्त्ता 
आंगनबाड़ी जहाँ पद रिक्त है 7-8 डीएलपी
मेल आईडी cdpo.hanrural@rajasthan.gov.in

परियोजना कार्यालय-संगरिया 

पद का नाम सहायिका 
आंगनबाड़ी जहाँ पद रिक्त है किकरवाली ए (अल्पसंख्यक)
मेल आईडी cdposangria@gmail.com

(नोट :- कोष्ठक में अंकित आरक्षित श्रेणी हेतु केवल उसी वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन करें)

आवेदन के लिए पात्रता एवं शर्तें :-

  • ग्रामीण क्षेत्र / शहरी क्षेत्र में महिला का जिस आंगनबाड़ी केन्द्र के लिये चयन हो रहा है वह
  • क्रमशः उस राजस्व ग्राम / वार्ड की स्थानीय निवासी होनी चाहिये।
  • मानदेय कार्मिकों (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका) हेतु न्यूनतम योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अविवाहित / विवाहित कोई भी महिला आवेदन कर सकती है।
  • मानदेय कार्मिकों (आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका) के पदों हेतु निर्धारित आयु सीमा-विज्ञप्ति जारी होने की तिथि को आवेदक की आयु 18-35 वर्ष अनुसुचित जाति, जनजाति एवं विधवा, तलाकशुदा एवं
  • परित्यक्ता, विशेष योग्यजन (गति आधारित) के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। आवेदन फॉर्म बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय अथवा विभागीय वेबसाईट www.wcd.rajasthan.gov.in से प्राप्त किये जा सकते हैं।
  • योग्य अभ्यर्थी अपना पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र दो प्रतियों में संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिशः दिनांक 02.12.2024 तक सायं 5.00 बजे तक ही जमा करा सकते हैं।
  • चयन विभागीय परिपत्र क्रमांक 4244 दिनांक 12.01 2023 एवं संशोधन क्रमांक 57871-58286 दिनांक 01.03.2024 के अनुसार किया जावेगा। विभागीय परिपत्र www.wcd.rajasthan.gov.in वेबसाईट से प्राप्त किया जा सकता है।

अंतिम तिथि – दिनांक 02.12.2024 तक सायं 5.00 बजे

इस संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.wcd.rajasthan.gov.in एव संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।

आंगनबाड़ी से सम्बंधित सभी प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें -> Download Here

आशा सहयोगिनी से सम्बंधित सभी प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें -> Download Here

ऐसी अपडेट प्राप्त करने लिए हमरी वेबसाइट – https://teachersraj.com/ विजित करते रहें l

3 thoughts on “आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका के स्वैच्छिक मानदेय सेवा के रिक्त पदों हेतु सम्बन्धित परियोजना कार्यालयों में आवेदन पत्र आमंत्रित

  1. I¦ve been exploring for a bit for any high quality articles or blog posts on this kind of space . Exploring in Yahoo I eventually stumbled upon this website. Reading this information So i¦m happy to convey that I have an incredibly good uncanny feeling I found out exactly what I needed. I most definitely will make sure to do not forget this web site and give it a glance on a relentless basis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!