सूचियां तैयार करने के लिए स्टाफ जयपुर पहुंचा
जयपुर,10 अक्टूबर 2025– शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी शिक्षा विभाग ने दीपावली के बाद स्कूल और कॉलेजों के व्याख्याताओं(Lecturers) के ट्रांसफर की तैयारी पूरी कर ली है। राजस्थान के लाखों शिक्षकों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ट्रांसफर सूची में नाम आने का इंतजार कई महीनों से चल रहा था�।
वैसे तो प्रिंसिपल(Principal)के साथ साथ लेक्चरर की तबादला सूचियां अगस्त में ही तैयार कर ली गई थी लेकिन सीएमओ से अप्रूवल नहीं मिलने के कारण प्रिंसिपल के ही तबादले हो सके। पिछले महीने शिक्षा मंत्री ने बयान दिया था कि जल्द ही व्याख्याता और सेकंड ग्रेड शिक्षकों की तबादला सूचियां भी जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि दीपावली के बाद करीब 3 से 4 हजार व्याख्याता के स्थानांतरण होने की संभावना है। पिछले महीने 26 सितंबर को हुईं वाइस प्रिंसिपल की डीपीसी(DPC) में 11838 व्याख्याताओं का वाइस प्रिंसिपल पदों पर चयन हुआ है। जबकि व्याख्याताओं के तबादलों के लिए सूचियां अगस्त में ही फाइनल कर दी गई थी। इसलिए अब इन सूचियों का फिर से वेरिफिकेशन किया जा रहा है। जो व्याख्याता पदोन्नत होकर वाइस प्रिंसिपल बन गए हैं उनके नाम को सूचियां में से हटाया जाएगा।
ट्रांसफर सूची में किसका नाम?
इस बार ट्रांसफर के लिए स्वास्थ्य, प्रशासनिक और लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत व्याख्याताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। विभाग ने सभी जिलों से डाटा मंगवाकर सूची बनानी शुरू कर दी है, जिसमें लगभग 40 लेक्चरर्स के ट्रांसफर तय माने जा रहे हैं। अगर आप भी लेक्चरर हैं, तो दीपावली के बाद सूची पर नजर जरूर रखें!
- शिक्षा विभाग ने संकेत दिए हैं कि ट्रांसफर के बाद स्कूलों में पढ़ाई और व्यवस्थाएं और बेहतर होंगी�
- अब ट्रांसफर 5000 किलोमीटर तक की दूरी तक भी संभव है, जिससे नई जगह पर कार्य करने का अनुभव मिलेगा�।
क्यों खास है ये खबर?
दीपावली के बाद शिक्षा महकमे में बड़ा बदलाव आने वाला है�।ट्रांसफर के इच्छुक शिक्षक अपने डॉक्युमेंट्स और जरूरी डाटा अभी से तैयार रखें�।