एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा-2026 : नोटिफिकेशन जारी, 5471 विद्यार्थियों को मिलेगा चार साल तक छात्रवृत्ति का लाभ

एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा-2026 : नोटिफिकेशन जारी, 5471 विद्यार्थियों को मिलेगा चार साल तक छात्रवृत्ति का लाभ

बीकानेर | माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) चयन परीक्षा-2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह राज्य स्तरीय परीक्षा आगामी 16 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा में सफल होने वाले 5471 विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक नियमित अध्ययनरत रहने पर प्रति वर्ष ₹12,000 की छात्रवृत्ति चार साल तक दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से 15 सितम्बर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। वहीं प्रवेश पत्र 10 नवम्बर 2025 को पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

राज्य के सरकारी स्कूलों की कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम 55% अंक अनिवार्य होंगे, जबकि चयन परीक्षा में कम से कम 40% अंक लाना जरूरी है।

SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को न्यूनतम अंक सीमा में छूट मिलेगी और दिव्यांग विद्यार्थियों को 3% आरक्षण भी मिलेगा।

पिछले वर्ष इस परीक्षा के लिए राज्यभर से 86 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।

📘 डिटेल गाइड (Step by Step)

1. आवेदन प्रक्रिया

  • पोर्टल : शाला दर्पण (Rajasthan)
  • शुरुआत : 15 सितम्बर 2025
  • अंतिम तिथि : 10 अक्टूबर 2025
  • एडमिट कार्ड : 10 नवम्बर 2025

2. पात्रता शर्तें

  • केवल सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
  • विद्यार्थी कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • पिछली कक्षा (7वीं) में 55% अंक अनिवार्य, SC/ST के लिए छूट।
  • NMMS चयन परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक जरूरी, SC/ST के लिए छूट।

3. छात्रवृत्ति लाभ

  • चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक (चार साल) छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • छात्रवृत्ति राशि : ₹12,000 प्रति वर्ष (₹1000 प्रति माह)।
  • शर्त : विद्यार्थी को हर साल नियमित रूप से पढ़ाई जारी रखनी होगी।

4. विशेष प्रावधान

  • SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को कटऑफ में छूट
  • दिव्यांग विद्यार्थियों को 3% आरक्षण।

 

One thought on “एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा-2026 : नोटिफिकेशन जारी, 5471 विद्यार्थियों को मिलेगा चार साल तक छात्रवृत्ति का लाभ

  1. I’m not certain the place you’re getting your information, but great topic. I needs to spend a while learning much more or working out more. Thanks for magnificent information I was on the lookout for this info for my mission.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!