पाली,26 मई 2025- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8वीं का परिणाम आज शाम 5:00 बजे पाली जिले के रानी ब्लॉक स्थित डीओआईटी कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से घोषित किया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर परिणाम घोषित किया। कुल 12,22,369 विद्यार्थी हुए पास, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर जारी किया परिणाम, निदेशक प्राथमिक सीताराम जाट सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद।
यह परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रेल तक राज्य के समस्त जिलों में आयोजित की गई थी।
आपको बता दें कक्षा 5 का परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है।
3 दिन बाद जारी होगा 5वीं का परिणाम । पिछली बार साथ में जारी हुआ था कक्षा 5वीं और 8वीं का परिणाम, सर्वर डाउन होने के चलते इस बार साथ में नहीं किया गया है जारी….।
“प्रिय विद्यार्थियों,
आज कक्षा 8वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुए हैं। मैं आप सभी को दिल से बधाई देता हूँ। आपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण से यह सफलता प्राप्त की है। यह आपकी शिक्षा यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, और मैं आशा करता हूँ कि आप आगे भी इसी उत्साह और लगन से आगे बढ़ते रहेंगे।
जिन विद्यार्थियों को अपेक्षित परिणाम नहीं मिला है, उनसे मैं कहना चाहता हूँ कि यह अंत नहीं है, बल्कि एक नई शुरुआत का अवसर है। आत्मविश्वास बनाए रखें, कठिन परिश्रम करते रहें – सफलता अवश्य मिलेगी। राजस्थान सरकार आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और हम शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार के लिए कार्य कर रहे हैं। आपका भविष्य सुनहरा हो, यही मेरी शुभकामनाएँ हैं।
धन्यवाद और शुभकामनाएँ!”
मदन दिलावर
मंत्री: शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग,राजस्थान सरकार
परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें –
Official Link | https://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in/Class5th_8thExam/Home/HomePage.aspx |
Direct Link | https://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in/Class5th_8thExam/Home/SchoolLogin.aspx |
प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र(कक्षा-8) वर्ष 2025 के परीक्षा परिणाम के सम्बन्ध में प्रेस नोट जारी:- प्रेस नोट
Good