महत्वपूर्ण निर्देश (सभी जिलों के लिए):
- 31 मार्च 2025 की क्लोजिंग को 1 अप्रैल 2025 को ट्रांसफर कर दिया गया है – इसका मतलब है कि आपके सिस्टम में 1 अप्रैल की ओपनिंग बैलेंस, 31 मार्च की क्लोजिंग के अनुसार “ड्राफ्ट मोड” में दिखाई दे रहा होगा।
- आपको यह ओपनिंग बैलेंस अपडेट करके अप्रूव करना होगा।
- नोट:
- 1 अप्रैल 2025 से पहले की किसी भी स्टॉक एंट्री में अब कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।
- यदि स्क्रीन पर “Stock Not Approved” दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि आपने 1 अप्रैल 2025 का ओपनिंग बैलेंस अभी तक अप्रूव नहीं किया है।
प्रश्न – RAJ-SIMS (MDM) पोर्टल पर हमारी एंट्री नहीं हो पा रही हैं तो क्या करें?
उत्तर –
- इसके लिए आप एक बार GOOGLE /CROME पर जाकर रजिस्टर्ड ID PASSWORD से SSO LOGIN करें(ये सुविधा RAJSIMS MOBILE APP पर उपलब्ध नहीं है)
- इसके बाद फिर PM POSHAN में जाकर RIGHT SIDE में ऊपर PRINCIPAL OPTION पर क्लिक करें उसमें preference change पर जाकर 2024-25 session चयन करके save करें
- फिर legacy distribution मे जाकर 31-03-2025 तक आपकी जो भी एंट्री बाकी हैं वो पूरी करें (ध्यान रहे अवकाश के दिन zero consumption करके सेव अवश्य करें)
- फिर पुनः PRINCIPAL OPTION में जाकर preference change में session 2025-26 save करें
- फिर IM मे inventory declaration मे add opening balance मे 01-04-2025 का स्टॉक सेव करें और उसे APPROVED करें उसके बाद आपकी सभी एंट्री हो जायेंगी