RAJ-SIMS (MDM) PORTAL: पोर्टल पर एंट्री के लिए दिशा-निर्देश जारी,RAJ-SIMS (MDM) पोर्टल पर एंट्री नहीं हो पा रही हैं तो क्या करें?

महत्वपूर्ण निर्देश (सभी जिलों के लिए):

  1. 31 मार्च 2025 की क्लोजिंग को 1 अप्रैल 2025 को ट्रांसफर कर दिया गया है – इसका मतलब है कि आपके सिस्टम में 1 अप्रैल की ओपनिंग बैलेंस, 31 मार्च की क्लोजिंग के अनुसार “ड्राफ्ट मोड” में दिखाई दे रहा होगा।
  2. आपको यह ओपनिंग बैलेंस अपडेट करके अप्रूव करना होगा।
  3. नोट:
  • 1 अप्रैल 2025 से पहले की किसी भी स्टॉक एंट्री में अब कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।
  • यदि स्क्रीन पर “Stock Not Approved” दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि आपने 1 अप्रैल 2025 का ओपनिंग बैलेंस अभी तक अप्रूव नहीं किया है।

प्रश्न – RAJ-SIMS (MDM) पोर्टल पर हमारी एंट्री नहीं हो पा रही हैं तो क्या करें?

उत्तर –

  1. इसके लिए आप एक बार GOOGLE /CROME पर जाकर रजिस्टर्ड ID PASSWORD से SSO LOGIN करें(ये सुविधा RAJSIMS MOBILE APP पर उपलब्ध नहीं है)
  2. इसके बाद फिर PM POSHAN में जाकर RIGHT SIDE में ऊपर PRINCIPAL OPTION पर क्लिक करें उसमें preference change पर जाकर 2024-25 session चयन करके save करें
  3. फिर legacy distribution मे जाकर 31-03-2025 तक आपकी जो भी एंट्री बाकी हैं वो पूरी करें (ध्यान रहे अवकाश के दिन zero consumption करके सेव अवश्य करें)
  4. फिर पुनः PRINCIPAL OPTION में जाकर preference change में session 2025-26 save करें
  5. फिर IM मे inventory declaration मे add opening balance मे 01-04-2025 का स्टॉक सेव करें और उसे APPROVED करें उसके बाद आपकी सभी एंट्री हो जायेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!