अधिशेष कार्मिकों से सम्बंधित आदेश व लिस्ट जारी

शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयो में कुल लगभग 35794 कार्मिक विभिन्न कारणों जैसे विद्यालय कमोन्नति, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयो में रूपान्तरण, पदों की स्वीकृति अथवा रिक्त नहीं होना, काउन्सलिंग द्वारा दोहरा पदस्थापन, विद्यालय में पद टूटने /संकाय परिवर्तन, स्थानान्तरण / समायोजन आदेशों तथा न्यायिक स्थगन आदेशों की पालना आदि मुख्य कारणों से अधिशेष(Surplus)/Adhishesh  हैं

राजस्थान में अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया अब स्पष्टता के साथ आगे बढ़ाई जा रही है ।

पदस्थापन की प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग ने नवीनतम दिशा निर्देश जारी किए हैं ।

इस गाइडलाइन के अनुसार आदि से शिक्षकों का समायोजन बिना किसी काउंसलिंग के किया जाएगा, जिसमें विशेष आवश्यकता वाले शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी ।

समायोजन के दौरान वरिष्ठ कार्मिकों की नियुक्ति का विशेष ध्यान रखा जाएगा ।

जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के विद्यालय में अधिशेष शिक्षकों का समायोजन शहरी क्षेत्र में तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अधिशेष शिक्षकों का समायोजन ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में किया जाएगा ।

इसके अलावा न्यायालय से स्थगन प्राप्त शिक्षकों को अधिशेष नहीं माना जाएगा , ताकि बिना किसी कानूनी अड़चन के अन्य शिक्षकों का समायोजन किया जा सके ।

वरिष्ठता का निर्धारण विद्यालय में कार्यग्रहण तिथि से किया जाएगा

वरिष्ठ कार्मिक को वरीयता देते हुए उसी विद्यालय में समायोजन किया जाएगा तथा कनिष्ठ शिक्षक का समायोजन(Samayojan) अन्य विद्यालय में किया जाएगा ।

इसके साथ ही जिन शिक्षकों का समायोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग में नहीं किया जा सकेगा उन्हें प्राथमिक शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाएगा । जहां उन्हें ग्रामीण स्कूलों में पदस्थापन किया जाएगा ।

अधिशेष शिक्षकों/कार्मिकों के समायोजन के सम्बन्ध में चर्चा के विशेष बिंदु(वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं)

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें -> Download PPT

अधिशेष(Surplus) कार्मिकों के सम्बन्ध में अब तक जारी दिशा-निर्देश 

क्र.सं. आदेश/दिशा-निर्देश  दिनांक
1  अधिशेष शिक्षक समायोजन दिशा-निर्देश(नवीनतम आदेश) 04.12.2024
2 अधिशेष शिक्षक समायोजन दिशा-निर्देश  14.11.2024
3 हिंदी माध्यम स्कूल के सम्बन्ध में मानदण्ड 30.04.2015
4 अंग्रेजी माध्यम  स्कूल के सम्बन्ध में मानदण्ड 14.06.2019

अभी तक अधिशेष कार्मिकों की जारी की जा चुकी सूचियाँ 

क्र.सं. अधिशेष कार्मिक  दिनांक
1 अधिशेष कार्मिक लिस्ट नीम का थाना  (Neem ka thana) 02.12.2024
2 अधिशेष कार्मिक लिस्ट बारां (Bara) इंग्लिश  मीडियम 02.12.2024
3 अधिशेष कार्मिक लिस्ट बारां (Bara) हिंदी मीडियम 02.12.2024
4 अधिशेष कार्मिक लिस्ट भीलवाड़ा (Bhilwara) 30.11.2024
5 अधिशेष कार्मिक लिस्ट भादरा,हनुमानगढ़ (भादरा ) 29.11.2024
6 अधिशेष कार्मिक लिस्ट चुरू (Churu) 28.11.2024
7 अधिशेष कार्मिक लिस्ट सीकर (Sikar) 27.11.2024
8 अधिशेष कार्मिक लिस्ट झुंझुनू(Jhunjhunu) 27.11.2024

अधिशेष कार्मिकों के समायोजन के आदेश भी जारी हो गये हैं । नई गाइड लाइन के आधार पर विभिन्न ब्लॉक/जिला के  पदस्थापन आदेश जारी कर दिए गये हैं । सूचियाँ देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें -> Click here 

One thought on “अधिशेष कार्मिकों से सम्बंधित आदेश व लिस्ट जारी

  1. प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अधिशेष शिक्षकों की सूचना कब तक मांगी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!