शिक्षा विभाग में 11911 कार्मिक हुए पदोन्नत(DPC) जल्द जारी होंगे चयन आदेश

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा विभाग में शीघ्र सभी पदोन्नित (डी.पी.सी.) करने के निर्देशों के बाद बुधवार को विभाग में 11911 कार्मिकों की पदोन्नित सूची जारी की गई । आरपीएससी अजमेर के सदस्य प्रो. अय्यूब खान की अध्यक्षता में 20 नवंबर को शिक्षा विभाग की विभिन्न स्तर की डीपीसी बैठक में 11911 को पदोन्नत किया गया है। बैठक में लम्बे समय से प्रतीक्षित व्याख्याता पदों पर चयन वर्ष 2021-22 तथा 2022-23 की नियमित डीपीसी सम्पन्न हुई ।

बैठक में राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 10530 सेकंड ग्रेड शिक्षकों की व्याख्याता पदों पर पदोन्नति की गई है। बुधवार को आरपीएससी अजमेर में वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 की डीपीसी के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में 10530 सेकंड ग्रेड शिक्षकों की डीपीसी की गई है। आरपीएससी से अनुमोदन मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इनके चयन आदेश जारी किए जाएंगे। इस डीपीसी में व्याख्याता पदों के अलावा 88 वाईस प्रिंसिपल , 485 प्रधानाध्यापक,24 उप जिला शिक्षाधिकारी, 20 पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड -1 इसके लावा  663 शारीरिक शिक्षक और 93 पुस्तकालय अध्यक्ष शामिल है। राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों  में  वर्तमान में व्याख्याता के 17550 पद रिक्त चल रहे हैं। डीपीसी में प्रमोट हुए व्याख्याता के पदस्थापना के बाद  इनमें से लगभग  10 हजार से अधिक पद भर पाएंगे। विदित रहे कि व्याख्याता पदों की पिछले 4 साल की डीपीसी बकाया है। विभाग की ओर से वर्तमान में दो वर्षों की डीपीसी की गई है। उधर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि डीपीसी की प्रक्रिया अभी रुकेगी नहीं तथा विभाग में अब  शेष रही पदोन्नति की सूचियां भी शीघ्र ही जारी की जाएगी। इसके बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पदोन्नत हुए सभी कार्मिकों को शीघ्र ही पदस्थापन कर दिया जाएगा ।

विशेष :-

  • चयन वर्ष 2020-21 का कट ऑफ में  सामान्य प्रक्रिया में इनसे आगे के वरिष्ठता क्रम तथा वर्ष का चयन किया जाता है लेकिन 2020-21 में चयन के अन्तिम क्रमांक से पहले वरिष्ठता वाले डिग्री प्राप्त कर लेते हैं, छूटा हुआ नाम जुड़ा है तो उनका चयन पहले होता है।
  • डीपीसी के बाद पारदर्शिता से पदवार विवरण भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जिन पदों पर पदोन्नति के साथ सीधी भर्ती भी होती है उनकी डीपीसी का अनुमोदन संपूर्ण आरपीएससी द्वारा किया जाता है। इसमें कुछ दिन आवश्य लगते हैं।
  • अनुमोदन के बाद निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर तथा मण्डल के संयुक्त निदेशको द्वारा चयन सूची जारी होनी है उसके बाद ही  काउंसलिंग तथा पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी ।

2 वर्ष की DPC के बाद की स्तिथि :-

पदोन्नत व्याख्याताओं की पोस्टिंग के बाद 87% पद भर जाएंगे ।वर्तमान में  राज्य के स्कूलों में व्याख्याताओं के 55340 पद स्वीकृत हैं। जिसमें से वर्तमान में 31% पद रिक्त चल रहे हैं। डीपीसी में पदोन्नत हुए 10 हजार व्याख्याताओं को पोस्टिंग मिलने के बाद सिर्फ 13%(लगभग) पद ही रिक्त रहेंगे। वहीं दो साल की बकाया डीपीसी होने पर यह पद भरे जा सकेंगे।क्योंकि वर्तमान में 4 साल की डीपीसी बकाया हैं ।

20.11.2024 को आयोज्य डीपीसी 

क्र.सं. डीपीसी विवरण रिव्यू/नियमित चयन वर्ष चयनित विशेष विवरण
1 विकास कुमार शर्मा रिव्यू डीपीसी उपप्राचार्य 2022-23 1 सहवन से वंचित
2 बलवन्त सिंह रिव्यू डीपीसी प्राध्यापक भौतिक 2016-17 से 2015-16 1 योग्यता अभिवृद्धि
3 गोपी राम रिव्यू डीपीसी प्राध्यापक इतिहास 2015-16 से 2013-14 1 योग्यता अभिवृद्धि
4 विनादे  कुमार गोयल रिव्यू डीपीसी प्राध्यापक भौतिक 2016-17 से 2015-16 1 योग्यता अभिवृद्धि
5 योगेन्द्र बाडोटिया रिव्यू डीपीसी प्राध्यापक राजनीति विज्ञान 2020-21 से 2018-19 1 योग्यता अभिवृद्धि
6 भवानी शंकर रिव्यू डीपीसी प्राध्यापक इतिहास 2013-14 से 2012-13 1 योग्यता अभिवृद्धि
7 कालू लाल बातेड रिव्यू डीपीसी प्राध्यापक अंग्रेजी 2016-17 से 2009-10 1 योग्यता अभिवृद्धि
8 ज्योत्सना चतुर्वेदी रिव्यू डीपीसी प्राध्यापक जीव विज्ञान 2016-17 से 2015-16 1 योग्यता अभिवृद्धि
9 उपप्राचार्य रिव्यू डीपीसी उपप्राचार्य 2022-23 88 नवीन नामाकंन/चयन निरस्त/सहवन से वंचित
13 प्रधानाध्यापक रिव्यू डीपीसी प्रधानाध्यापक 2017-18 से 2021-22 485 न्यायालय आदेश से
14 उप जिला शिक्षा अधिकारी (शा.शि.)  नियमित डीपीसी 2023-24 24 कुल रिक्तियां 24
15 पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-1 नियमित डीपीसी 2023-24 20 कुल रिक्तियां 20
16 प्राध्यापक (विभिन्न विषय) नियमित डीपीसी 2021-22 3564 कुल विषय  20

कुल रिक्तियां 3745

17 प्राध्यापक (विभिन्न विषय) नियमित डीपीसी 2022-23 6966 कुल विषय 16

कुल रिक्तियां 7353

कुल चयनित  11155

•DPC AT A GLANCE•

(सोजन्य:-महेंद्र पाण्डे,महामंत्री राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ)

अध्यापक (ग्रेड थर्ड) से वरिष्ठ अध्यापक (ग्रेड सेकिण्ड) डीपीसी के सम्बन्ध में नवीनतम सुचना:-

अध्यापक (ग्रेड थर्ड) से वरिष्ठ अध्यापक (ग्रेड सेकिण्ड) पदों पर वर्ष 2020-21 की डीपीसी  हो चुकी लेकिन अभी भी 2021-22 तथा 2022-23, 2023-24, 2024-25 इन चार वर्ष की डीपीसी बकाया है ।

अध्यापक (ग्रेड थर्ड) से वरिष्ठ अध्यापक (ग्रेड सेकिण्ड) डीपीसी के सम्बन्ध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में एडिशनल विषय के लेकर वाद चल रहा है,जिसकी जल्द सुनवाई होने की सम्भावना  हैं ।

डीपीसी सम्बंधित सूचियाँ यहाँ से प्राप्त करें -> DPC सूचियाँ 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!