दिवाली से ठीक पहले भजनलाल सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीएम में 3 प्रतिशत बढ़ाने के बाद अब एचआरए में बढ़ोतरी की है। अच्छी बात ये है कि सरकार ने दिवाली से ठीक एक दिन पहले इसके आदेश जारी किए है। ऐसे में इस बार सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। यानी दिवाली पर सरकार ने कर्मचारियों को कई गिफ्ट दे दिए है। कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने एक नवंबर को अवकाश की भी घोषणा की है।
‘Y’ और ‘Z’ कैटेगरी के शहरों में मिलेगा ज्यादा एचआरए
राजस्थान वित्त विभाग के बजट सचिव देबाशीष प्रुस्ती ने बुधवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें ‘Y’ और ‘Z’ कैटेगरी के शहरों के कर्मचारियों के लिए एचआरए में वृद्धि की बात कही गई है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, ‘Y’ कैटेगरी के शहरों में काम करने वाले कर्मचारियों को अब 20 प्रतिशत एचआरए मिलेगा, जबकि ‘Z’ कैटेगरी के शहरों के लिए एचआरए 10 प्रतिशत होगा ।
1 नवंबर 2024 से लागू होंगे नए एचआरए दरें
सरकार के इस नए आदेश के अनुसार हाउस रेंट अलाउंस में वृद्धि 1 नवंबर 2024 से प्रभावी होगी। इसका सीधा लाभ राज्य के हजारों कर्मचारियों को मिलेगा, जो अपने परिवार के साथ बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे।
डीए में भी 3 प्रतिशत की वृद्धि
राज्य सरकार ने इसके पहले 24 अक्टूबर को भी राज्य कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ता) में तीन प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी, जिससे कर्मचारियों का डीए अब 53 फीसदी हो गया है। केन्द्र सरकार ने 16 अक्टूबर को केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत वृद्धि की थी, जिसे देखते हुए राज्य सरकार से भी यही अपेक्षा की जा रही थी।
50 प्रतिशत से अधिक DA होने पर HRA बढ़ा
आदेश में कहा गया कि महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर एचआरए में बढ़ोत्तरी की गई I बढ़े हुए एचआरए का लाभ कर्मचारियों को 01 नवंबर से मिलेगा. बता दें कि 24 अक्टूबर को भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाने की घोषणा की थी I सरकार के फैसले के बाद राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 से 53% हो गया है I
01 जुलाई से मिलेगा बढ़े DA का लाभ
महंगाई भत्ते बढ़ाने के फैसला का करीब 15 लाख 38 हजार सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को लाभ मिलेगा I बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA) का लाभ सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से मिलेगा I लेकिन 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक बढ़े DA की राशि GPF में जमा होगी. जबकि बढ़े हुए DA का नकद लाभ 1 नवंबर से मिलेगा I जो कर्मचारियों को नवंबर की दिसंबर में देय वेतन में जुड़कर मिलेगा I
पहले बोनस, फिर डीए और अब एचआरए
बता दें कि राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों ही कर्मचारियों के लिए दीपावली बोनस देने की घोषणा की। इसके बाद दीपावली से पहले कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की घोषणा की गई। नवम्बर माह से बढ़े हुए डीए की राशि मिलेगी। वहीं, दिवाली से एक दिन पहले सरकार ने कर्मचारियों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया।
HRA आदेश डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें -> Download pdf